TVS XL 100 Electric Variant: तेजी से बढती ईवी की डिमांड को देखते हुए हर कंपनी अपने को अपडेट कर ईवी मार्केट में एंट्री मार रही है। ऐसे में टीवीएस कंपनी में ईवी मार्केट में एंट्री करने को तैयार है। जैसा की सभी को पता है टीवीएस कंपनी के कैसे पुराने मॉडल हैं जिससे आम लोगों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
कुछ साल पहले कंपनी TVS XL 100 मोपड को लॉन्च किया था जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। कंपनी ज्यादातर टू व्हीलर को ऊपर खबर रास्तों पर चलने के लिए डिजाइन करती है। लेकिन अब कम्पनी इस TVS XL 100 मॉडल को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च करने वाले है।
TVS XL 100 Electric Variant
कंपनी के के अधिकारी ने यह घोषणा किया है कि कंपनी अपने पुराने मोपेड TVS XL 100 को अब बहुत जल्द ईवी वैरिएंट में पेश करनेवाली है।
वही कंपनी ने यह भी बताया कि हम इस मोपेड को 2024 के अंत तक या फिर 2025 के पहले तिमाही तक लांच कर सकते हैं। यह कंपनी सिंगल चार्ज में ₹120 से 130 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी।
मिलेंगे पावरफुल बैटरी
इसमें लिथियम आयन वाले पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया जाना है जिसके साथ इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा जाएगा। कपड़े दाने के मुताबिक या इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 130 किलोमीटर तक की रेंज और 50 से 70 किलोमीटर तक की टॉप स्पीड देने में सक्षम होगी। साथ में इसमें सारे स्मार्ट फीचर्स का भी इस्तेमाल किया जाना है।
कीमत क्या होगी
अगर कीमत की बात करें तो कंपनी इसे आम जन्म के बजट को ध्यान में रखते हुए लॉन्च करने वाली है। जानकारों का मानना है कि कंपनी इसे 50 से 70 हजार रुपए के बीच में लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढ़ें :
22,000 से भी अधिक लोगों ने खरीदी यह लक्ज़री Hyundai N लाइन कार, देखें संपूर्ण जानकारी…
Punch को मार्केट से बाहर करने लॉन्च हुई सस्ते बजट वाली Hyundai Exter कार, माइलेज 28km में बेस्ट
Creta की वाट लगाने आ गई डेशिंग लुक वाली Tata Sumo कार, 32kmpl माइलेज में सबसे खास