108 mp के दमदार कैमरा के साथ लॉंच हुआ Samsung Galaxy F54, 5G की दुनिया का सबसे जोरदार फोन

Samsung Galaxy F54 New Smartphone: Samsung अपने दमदार smarphones और बड़ी बैटरी के लिए लोगो का पसंदीदा mobiles मे से एक है ।samsung ने लौंच कर दिया है एक और नया स्मार्टफोन जो midrange budget मै बेहतरीन option है । samsung galaxy F54 5g smartphone 108mp के दमदार कैमरा और 6000 mAh की बैटरी के साथ बाजार मै आ चुका है । आते ही इसने सभी मोबाइल फोन को पछाड़ दिया है । आज हम इसके और भी खास फीचर्स के बारे मै आपको जानकारी देंगे।

Best mobile phone in mid range

Samsung galaxy F54 5g price : galaxy F54 5g दमदार कैमरा और पॉवरफुल बैटरी के साथ अनुकूलित बजट मै सबसे बढ़िया विकल्प हैं । mid range special के नाम से चर्चित samsung का ये स्मार्टफोन mid range का एकमात्र best smarphone बन सकता है। इस कीमत पर शानदार कैमरा और बेहतरीन फीचर्स देना आम बात नही है इसी वजह से samsung galaxy F54 लोगो की पहली पसंद बन चुका है । samsung आपको दे रहा है कम कीमत मै फीचर्स की भरमार वाला बेस्ट स्मार्टफोन जानिए क्या है खास ।

Samsung galaxy F54 5g Camera Features

samsung के इस मॉडल मे आपको ट्रिपल कैमरा setup के साथ selfie और वीडियो के लिए फ्रंट कैमरा मिलता है । बात करे इसके triple कैमरा setup की तो उसमे मिलता है हमे 108 mp का primary कैमरा जिसके साथ OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाईजेशन) का support और 8 mp के 2 rear कैमरा, साथ ही सेल्फी और बेहतरीन वीडियो क्वालिटी के लिए 32 mp का शानदार front कैमरा देखने को मिलता है। काफी कम कीमत मै 108 mp का धाकड़ कैमरा और 32 mp का सेल्फी कैमरा आपको सिर्फ samsung galaxy F54 मे ही देखने को मिलेगा ।

Samsung Galaxy F54 की कीमत और बैटरी

कंपनी के इस मॉडल मै आपको काफी कम कीमत मै बढ़िया फीचर्स मिल रहे है । यह smartphone ऐसे ग्राहकों के लिए first option बन चुका है जो mid range मै बढ़िया camera और दमदार बैटरी backup वाला smartphone ढूंढ rahe है । Samsung Galaxy F54 मे आपको 6000 mah की बढ़िया बैटरी कैपेसिटी और 25w का usb type-c फास्ट चार्जिंग support भी मिलता है । वही अगर बात करे इसकी कीमत की तो ये मिलता है आपको मात्र 27,999 की शुरुआती कीमत के साथ दो वेरिएंट Stardust Silver और Meteor Blue colurs मै देखने को मिलेगा ।

Samsung galaxy F54 specification

Samsung Galaxy F54 फोन Android 13 पर काम करता है। फोन में 6.7-inch full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 1080 x 2400 पिक्सल के रेजोल्यूशन और 120Hz के refresh rate के साथ देखने को मिलेगा । डिस्प्ले के सतह पर Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन मिलता है जो आपके स्मार्टफोन को बढ़िया सुरक्षा प्रदान करेगा। इसके अलावा, फोन Samsung Exynos 1380 के दमदार प्रोसेसर से लैस है जो आपको gaming मै अलग ही अनुभव देता रहेगा। इसके साथ 8GB RAM + 256GB तक का स्टोरेज दिया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment