Samsung S23 Ultra 200MP के धांसू कैमरे के साथ लांच हुआ, Samsung S23 Ultra कीमत और फीचर्स देखें

Samsung S23 Ultra Camera: Samsung कंपनी द्वारा Samsung S22 Ultra स्मार्टफोन के बाद अब Samsung S23 Ultra लांच कर दिया गया है। Samsung S23 Ultra स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा 200MP का सुपर जूमिंग कैमरा दिया है, जिससे यह यूजर्स को काफी आकर्षित कर रहा है। बताया जा रहा है कि Samsung S23 Ultra के बाद अब samsung जल्द ही Samsung Galaxy S23 FE भी लांच कर सकता है। चलिए जानते हैं Samsung S23 Ultra Camra quality, Samsung S23 Ultra price और Samsung S23 Ultra Features और अन्य सभी Samsung S23 Ultra के शानदार फीचर्स।

Samsung S23 Ultra Features ( Samsung S23 Ultra के खास फीचर्स )

Samsung S23 Ultra Features: Samsung कंपनी द्वारा लांच किए गए Samsung S23 Ultra में सबसे आकर्षित करने वाला फीचर्स स्मार्टफोन का 200MP सुपर झुमिग कैमरा है।Samsung S23 Ultra में 6.1 इंच का सुपर डायनैमिक AMOLED 2x डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी Brightness भी काफी अच्छी दी गई है। साथ ही बताया गया है कि Galaxy S23 Plus में 6.6 इंच का FHD+ डायनैमिक AMOLED 2x डिस्प्ले भी दिया जाएगा। Samsung S23 Ultra की डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। Samsung S23 Ultra Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर को सपोर्ट करेगा।

Samsung S23 Ultra Camra quality ( Samsung S23 Ultra का कैमरा )

Samsung S23 Ultra Camera: Samsung S23 Ultra स्मार्टफोन में बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 200x का सुपर जूमिंग दिया गया है। Samsung S23 Ultra ISOCELL HP2 सेंसर की मदद से डिटेल्ड और क्लियर फोटो लेने में सक्षम होगा। Samsung S23 Ultra लो-लाइट में भी जोरदार performance देगा। इसके अलावा Samsung S23 Ultra बेहतर डायनामिक रेंज देता है। Samsung S23 Ultra में तीन कैमरे पीछे की साइड दिए गए हैं जो 12MP, 50MP और 200MP है। सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए 12MP का कैमरा दिया गया है।

Samsung S23 Ultra price ( Samsung S23 Ultra प्राइस )

Samsung S23 Ultra price in India: Samsung S23 Ultra की कीमत की बात की जाए तो आफिशियल वेबसाइट पर Samsung S23 Ultra की कीमत 1,25,000 बताई गई है। अगर कोई Samsung S23 Ultra की प्री बुकिंग करवाता है तो Samsung S23 Ultra के साथ यूजर्स को एक स्मार्ट वॉच और बड्स भी दिए जाएंगे। इसके अलावा आपको क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर भी offer दिया जा सकता हैं जो एक सीमित समय के लिए रहेगा। अगर Samsung S23 Ultra के पर्फोर्मेंस की बात की जाए तो यह किसी भी कार्य को करने में काफी तेज है।

Samsung S23 Ultra Battery ( Samsung S23 Ultra की बैटरी )

Samsung S23 Ultra Battery: Samsung S23 Ultra में Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसी के साथ Samsung S23 Ultra में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। Samsung S23 Ultra में खास बात यह है कि इसमें 45W वायर्ड और 15W रिवर्स वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर भी दिया गया है। 200MP समेत अन्य धांसू फीचर्स वाले इस Samsung S23 Ultra स्मार्टफोन की लांचिंग से पहले ही यूजर्स द्वारा इसे बुक किया गया है यांनि Samsung द्वारा लांच किए गए सभी स्मार्टफोन में यह सबसे अच्छा और शानदार फीचर्स से भरपूर स्मार्टफोन है।

Neeraj पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद अपने अनुभव को पिछले 3 साल से कंटेंट के रूप में शेयर कर रहे हैं। इन्होंने बतौर फैक्टचेकर और कंटेंट राइटर के रूप में काम किया है. इनका मकसद शुद्ध और रियल कंटेंट लोगों तक पहुंचाना है। Reach: contact@itstechgyan.com

Leave a Comment