OnePlus Ace 2 Pro going to launch soon globaly : 150 वोल्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 24 जीबी रैम के साथ जल्द होगा वैश्विक बाजारों में भी लांच

OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन को ग्लोबली OnePlus 11T 5G के तौर पर जल्द ही लौंच कर दिया जाएगा ।

OnePlus Ace 2 Pro (OnePlus 11T 5G) newly launched smartphone : OnePlus एक चाइनीस स्मार्टफोन ब्रांड है जो IPHONE को खासी टक्कर देते आ रही है । OnePlus नए-नए सेगमेंट में अपने फ्लैगशिप और प्रीमियम स्मार्टफोंस लॉन्च कर रही है । बीते दिन वनप्लस ने अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 2 Pro चीन में लॉन्च कर दिया है, जिसके ग्लोबल रिलीज होने की संभावना अत्यधिक रूप से बढ़ गई है । वनप्लस के इस स्मार्टफोन को 2023 के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोंस में से एक माना जा रहा है । चलिए देखते हैं OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन में क्या है खास और ग्लोबल क्या-क्या हो सकते हैं इसमे बदलाव ।

OnePlus Ace 2 Pro वर्ल्ड वाइड OnePlus 11T 5G के नाम से होगा लौंच

OnePlus Ace 2 Pro is now OnePlus 11T 5G : रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन को वास्तविक मॉडल से अलग मॉडल का नाम देकर वैश्विक तौर पर लांच किया जाएगा । देखा जाए तो इस स्मार्टफोन में ग्लोबली रिलीज पर कुछ चेंजेज भी देखने को मिल सकते हैं । OnePlus ने अपने पिछले स्मार्टफोन OnePlus Ace Pro को OnePlus 11 5G के तौर पर लांच किया था । जिससे इस बात की अत्यधिक संभावना बढ़ जाती है कि इस मॉडल को भी OnePlus 11T 5G के नाम पर लांच किया जाएगा ।

OnePlus 11T 5G मे होंगे ये कैमरा

OnePlus 11T 5G camera’s : OnePlus Ace 2 Pro के नाम से लॉन्च्ड इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप इसकी बैक पैनल पर दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा PDAF और OIS फीचर्स के साथ आ रहा है । साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मेक्रो शूटर भी देखने को मिल रहा है । बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें सैमसंग का 16 मेगापिक्सल सेंसर वाला सेल्फी कैमरा वीडियो कॉलिंग आदि के लिए दिया गया है । ग्लोबली रिलीज के समय इस स्मार्टफोन के कैमरा मैं किसी भी प्रकार के बदलाव की आशा नहीं की गई है ।

OnePlus 11T 5G की बैटरी और कीमत

OnePlus 11T 5G price & battery : वनप्लस के इस न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसमे सुपरबुक पावर मैनेजमेंट चिप दी गई है जो स्क्रीन, चार्जिंग स्पीड और टेंपरेचर को कंट्रोल करता है साथ ही लॉन्ग टर्म चार्जिंग प्रोटेक्शन भी देता है । इस स्मार्टफोन के साथ इनबॉक्स 150W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है साथ ही 47W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है । स्मार्टफोन के अलग-अलग वेरिएंट को अलग-अलग कीमत के साथ चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है और ग्लोबल इस स्मार्टफोन को तकरीबन ₹40000 की शुरुआती कीमत के साथ लांच किया जा सकता है ।

OnePlus 11T 5G में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

OnePlus 11T 5G features and specifications : OnePlus 11T 5G स्मार्टफोन में 10 Bit 6.74 इंच की AMOLED डिस्पले 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है । इसकी स्क्रीन 1600 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती हैं । वनप्लस का यह स्मार्टफोन एक गेमिंग हेडसेट नहीं है बावजूद इसके इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रेगन के प्रोसेसर से लैस किया गया है । स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग वेरिएंट में लौंच किया जा चुका है जिसमे | 12GB RAM + 256GB | 16GB RAM + 512GB | 24GB RAM + 1TB स्टोरेज | मिलने वाले है । इस स्मार्टफोन को औरोरा ग्रीन और टाईटेनियम ग्रे कलर मे लौंच किया जा चुका है ।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment