Realme 11 5G और Realme 11x 5G, realme के अपकमिंग 5G स्मार्टफोन है, जो 108MP & 64MP कैमरा और आईफोन के डिजाइन के साथ 23 अगस्त को होगें लॉन्च ।
Realme 11 5G & Realme 11x 5G new ongoing smartphone : Realme के ब्रांड न्यू अपकमिंग स्मार्टफोन गरीबों के लिए आईफोन साबित होगे । realme के इन दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 23 अगस्त दोपहर 12:00 बजे तक भारतीय बाजारों में ऑफीशियली लांच कर दिया जाएगा । Realme के ये दोनों स्मार्टफोन 108MP & 64MP कैमरा और सुंदर डिजाइन के साथ लड़कियों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ देंगे । Realme के यह स्मार्टफोन कीमत, डिजाइन, डिस्प्ले और फीचर्स के मामले में यूजर्स के लिए पहली पसंद साबित होंगे ।
लो बजट 5G स्मार्टफोन्स होगें Realme 11 5G और Realme 11x 5G
Realme 11 5G & Realme 11x 5G price is low : जैसा कि हम आपको बता चुके हैं गरीब लोगों के लिए यह स्मार्टफोन आईफोन साबित होगें । इन स्मार्टफोन में फीचर्स से लेकर शानदार डिजाइन और बढ़िया कैमरा क्वालिटी यूजर्स को बेहद कम दामों में मिलने वाली । जो यूजर्स ऐसे ही किसी स्मार्टफोन की तलाश कर रहे थे, उनके लिए यह स्वर्णिम अवसर साबित होगा । चलिए बिना देर किए इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स और डिजाइन से पर्दा उठाते है ।
Realme 11 5G और Realme 11x 5G मे होंगे iphone जैसे कैमरा
Realme 11 5G & Realme 11x 5G camera details : Realme के यह ब्रांड न्यू स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएंगे । जहाँ Realme 11 5G, 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल के मेक्रो सेंसर के साथ आएगा, वहीं इसके फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलने वाला है, जिससे वीडियो कॉलिंग का भी मजा लिया जा सकता है । इसका बेस वेरिएंट Ralme 11x 5G 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ आएगा । इस स्मार्टफोन में सेल्फिस और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता हैं ।
Realme 11 5G और Realme 11x 5G की बैटरी और कीमत
Realme 11 5G & Realme 11x 5G battery and price : Ralme ने अपने दोनों ही प्रीमियम हैंडसेट में 5000mAh की लोंग लास्टिंग पावरफुल बैटरी दी है । दोनों ही स्मार्टफोंस शानदार बैटरी बैकअप और धांसू चार्जिंग सिस्टम के साथ मिलने वाले हैं । इसके टॉप वेरिएंट Realme 11 5G स्मार्टफोन को 67 वोल्ट सुपरवूक, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ और इसका बेस वेरिएंट Realme 11x 5g को 33 वोल्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा ।
Realme 11 5G और Realme 11x 5G की प्री – बुकिंग पर मिल रहा औफर
Realme 11 5G & Realme 11x 5G pre – booking offer : Realme के दोनों स्मार्टफोन्स की प्री – बुकिंग चालू हो चुकी है । जो भी यूजर्स इस स्मार्टफोन को प्री – बुक करते हैं, उन्हें इसके साथ में ₹1,299 की कीमत वाले रियलमी इयरबड्स 2 नियो फ्री में मिल सकते हैं । realme के ये शानदार साउंड क्वालिटी वाले इयरबड्स पाने के लिए यूजर्स को जल्द से जल्द इन स्मार्टफोंस को प्री – बुक करना होगा ।
Realme 11 5G और Realme 11x 5G मे मिलेंगे शानदार फीचर्स
Realme 11 5G & Realme 11x 5G features & full specifications : डिस्प्ले और प्रोसेसर के मामले में दोनों ही स्मार्टफोन सेम फीचर्स के साथ आएंगे । Ralme के दोनों ही स्मार्टफोंस मैं 6.74 इंचेज की HD+ AMOLED डिस्पले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिलेगी । स्मूथ परफॉर्मेंस को बनाए रखने के लिए दोनों ही स्मार्टफोंस में Realme ने मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ Soc प्रोसेसर दिया है । बात करें Realme 11 5G की तो यह S – curved डिजाइन के साथ ब्लैक और पिंक कलर ऑप्शंस में अवेलेबल होगा । वही इसके बेस वेरिएंट Realme 11x 5G को ‘ग्लोरी हेलो’ डिजाइन के साथ ग्लोरी ब्लैक एंड ग्लोरी गोल्ड कलर ऑप्शंस में उपलब्ध कराया जाएगा । दोनों ही हैंडसेट दो अलग-अलग वेरिएंट्स में आने वाले हैं जहां 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज सपोर्ट देखने को मिलेंगे ।