लॉन्च हो गया THAR का नया अवतार, दिल जीत लेगी नई SUV, देखें तस्वीरें

भारतीय बाजार के एक बार फिर से बेहतर परफॉर्मेंस के साथ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को देखते हुए सुंदर डिजाइन एंड प्रीमियम सेगमेंट के साथ टाटा मोटर्स के द्वारा मैन्युफैक्चर किए गए कार को लांचिंग करने का ऐलान किया गया है। इसमें बेहतर क्वालिटी की टॉप-ऑफ और हार्ड-टॉप वेरिएंट्स को शामिल किया गया है।

एसयूवी कार निर्माता महिंद्रा चार के नए ‘Thar Earth’ एडिशन को मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि ग्राहकों को इस वाहन के लंबे समय से इंतजार है। जिसे भरपूर करने के लिए इस आर्टिकल को आप सभी के साथ साझा किया जा रहा है तो इन्हें ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें…

Mahindra Thar Earth आकर्षक डिजाइनिंग 

महिंद्रा थार को स्पेशल एडिशन मूल रूप ‘LX आधारित किया गया है। इसकी खास बातें की यह एसयूवी कार केवल 4×4 मॉडल तक इन्हें सीमित की गई है। जानकारी के लिए मैं बता दूं कि उनके मेकैनिज्म में किसी प्रकार के बदलाव नहीं किए गए हैं। लेकिन एसयूवी में कस्टमाइजेशन एवं चेंजिंग जरूर देखने को मिलती है। इसके अलावा इसके इंटीरियर में बड़े बदलाव जैसे विंडो, रियर फेंडर पर हुन/डेजर्ट इंस्पायर्ड डिकेल्स और ग्राफिक्स देखने को मिलती है।

Mahindra Thar Earth
Mahindra Thar Earth

आईए इंटीरियर पर एक नज़र डालें

यदि इंटीरियर की बात कर तो एडवांस टेक्नोलॉजी को देखते हुए बहुत सारे बदलाव के बाद इनमें स्टीयरिंग व्हील, कपहोल्डर्स, गियर नॉब और गियर कंसोल देखने को मिलती है। इंटीरियर बदला में आपको रिपर फेंडर पर स्पेशल ‘अर्थ एडिशन’ बैज में बहुत सारे बदलाव देखने को मिलती है।

Mahindra THAR Earth के वेरिएंट्स और कीमत

ModelPrice (Ex-Showroom)
Petrol AT 4WD₹15.4 lakh
Diesel MT 4WD₹16.99 lakh
Petrol AT 4WD₹16.15 lakh
Diesel MT 4WD₹17.6 lakh

यूनिक आइडेंटिटी नंबर

रिपोर्ट अनुसार महिंद्रा मोटर्स के द्वारा यह ऐलान किया गया है। कि प्रत्येक चार अर्थ वेरिएंट में एक वाहन पहचान प्लेट मिलेगी। जिसे एक नंबर से शुरू करके क्रमांकित किया जाएगा। ऑटोमोबाइल सेक्टर के कंपनियों के माध्यम से यूनिक नंबर ग्राहकों को प्रदान किया जाता है। ताकि ग्राहक इससे और ज्यादा आकर्षित हो सके।

पावर और परफॉर्मेसः

यदि इसकी पावर परफॉर्मेंस के की बात करें तो यह पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में देखने को मिलती है। पेट्रोल वेरिएंट में यह 152 एचपी की पावर और 300 मीटर की टॉक जनरेट करने की क्षमता रखती है यह 6 स्पीड ऑटोमेटिक मैनुअल गियरबॉक्स के साथ नजर आती है।

वहीं यदि डीजल वेरिएंट की बात करें तो यार 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ 300 मीटर की टॉक जनरेट करने की काबिलियत के साथ-साथ 135 एचपी की पावर प्रोवाइड कराती है। इनमें भी आपको मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन देखने को मिलती है। इनके आगे और पीछे कस्टमाइज्ड फ्रंट और रियर आर्रेस्ट फ्लोर मेट और आरामदायक सीट दी गई है। ताकि उपयोगकर्ता इसका इस्तेमाल सही तरीके से कर पाए।

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: contact@itstechgyan.com

Leave a Comment