भारतीय स्मार्टफोन कंपनी LAVA का 16GB RAM ओर 5000mAh बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन हुआ लौंच, देखिये इसका फुल्ल रिव्यू

Lava का ये 16GB RAM ओर 5000mAh की बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन Lava Blaze 5G नाम से लौंच हो चुका है ।

Lava Blaze 5G newly launched smartphone : Lava Blaze एक भारतीय स्मार्टफोन कंपनी है, lava का ये नया स्मार्टफोन विदेशी कंपनियों को खदेड़ने मे सफल हो सकता है । 2023 मे बढ़ते स्मार्टफोन के क्रेज़ को देखकर यह कहा जा सकता है की यूजर्स अब अनोखे और 5G कनेक्टिविटी स्मार्टफोन पसंद करने लगे  है, lava भी अपने इस नये स्मार्टफोन मे 5G कनेक्टिविटी के साथ एक क्लासिक डिजाइन दे रही है । हो सकता है भारतीय मूल की ये स्मार्टफोन कंपनी अपने नये स्मार्टफोन Lava Blaze 5G से बाकी कंपनीयो की छुट्टी कर दे ।

लो बजट 5G स्मार्टफोन Lava Blaze 5G

Lava Blaze 5G low price : Lava का न्यूली लॉन्च्ड 5G स्मार्टफोन बेहद ही सस्ता होने वाला है । Lava ने अपने इस ब्रांड न्यू स्मार्टफोन Lava Blaze 5G को लेटेस्ट फीचर्स और 5G कनेक्टिविटी से लेस किया है और बावजूद इसके इस स्मार्टफोन को एक लो बजट स्मार्टफोन रेंज सेगमेंट में बाजारों में उतारा है । यह कहना बेशक गलत नही होगा की ये स्मार्टफोन बाकी स्मार्टफोन ब्रांड से काफी सस्ता होने के बावजूद भी गजब के ताबडतोड फीचर्स से लेस मिल रहा है ।

बेस्ट कैमरा 5G स्मार्टफोन Lava Blaze 5G

Lava Blaze 5G camera’s : भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा ने अपने स्मार्टफोन को फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तौर पर बाजारों में उतार दिया है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल एआई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है साथ ही स्मार्टफोन को हर एक मोमेंट और डिटेल्स कैप्चर करने के लिए 2K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी दिया गया है । Lava Blaze 5G के फ्रंट कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो गजब की सेल्फी के साथ ही वीडियो कॉलिंग का भी आनंद यूजर्स को देगा।

Lava Blaze 5G की कीमत और बैटरी होगी दमदार

Lava Blaze 5G price & battery : Lava Blaze 5G स्मार्टफोन एक दमदार पावर बैकअप देने वाली 5000mAh कि लोग लास्टिंग बैटरी सपोर्ट के साथ आ रहा है। इस स्मार्टफोन में स्पेशल वायरिंग यूज़ की गई है जो डिवाइस को कम चार्जिंग में भी अच्छा खासा पावर बैकअप सपोर्ट कर देती है । साथ ही फास्ट चार्जिंग के लिए स्मार्टफोन में 18 वोल्ट का सुपरवूक USB TYPE-C केबल चार्जर दिया गया है। बात करे स्मार्टफोन की कीमत की तो यह स्मार्टफोन एमआरपी ₹16999 के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है ।

Lava Blaze 5G के धमाकेदार फीचर्स

Lava Blaze 5G full specifications : LAVA BLAZE 5G स्मार्टफोन को 6.52 इंच IPS LCD डिस्पले और 90hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। बात करें स्मार्ट फोन के प्रोसेसर की तो इस स्मार्टफोन में Mediatek MT6833 Dimensity 700 (7 nm) का दमदार प्रोसेसर दिया गया है, जिन्हे नहीं मालूम उनके लिए सिर्फ इतना ही की स्मार्टफोन के प्रोसेसर से आप दिनभर गेमिंग वगैरह आराम से कर सकते हैं बिना किसी लेग और डिवाइस के गर्म हुए। Lava Blaze 5G स्मार्टफोन 8GB + 8GB रियल और वर्चुअल RAM और 128GB स्टोरेज के साथ अवेलेबल है । Lava Blaze 5G स्मार्टफोन एंड्राइड v12 पर बेस्ड है  ।

Lava Blaze 5G पर मिलेगा धांसू डिस्काउंट

Lava Blaze 5G offer details : lava का ये 5G स्मार्टफोन MRP ₹16,499 के साथ लिस्ट हुआ है । ई – कॉमर्स वेबसाइट Amazon इस स्मार्टफोन Lava Blaze 5G पर 25% का तगड़ा डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद स्मार्टफोन की कीमत मात्र ₹12,999 रह जाती है । साथ ही सभी क्रेडिट कार्ड और बैंक औफर्स के चलते ₹1000 की एक्स्ट्रा छुट ।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment