सिर्फ ₹8000 मे Gionee स्मार्टफोन कंपनी जल्द लॉन्च करेगी Iphone की तरह दिखने वाला 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे Iphone जैसे सेफ्टी फीचर्स

Gionee G14 Pro स्मार्टफोन Gionee ब्रांड का अपकमिंग स्मार्टफोन है । जो Iphone जैसे सैफटी फीचर्स और डिजाइन के साथ 2024 के शुरुआत मे लौंच होगा ।

Gionee G14 Pro upcoming smartphone : Gionee का नया स्मार्टफोन Gionee G14 Pro, जिओनी G सीरीज का प्रेडिसेसर होने वाला है। Gionee G13 प्रो स्मार्टफोन की गजब सफलताओं के बाद Gionee ने इस वैरीअंट का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की बात कही है, जो Iphone के लुक में आएगा और एप्पल की सिक्योरिटी, डिजाइन के साथ अवेलेबल होगा।

₹8,000 की कीमत मे Iphone जैसा स्मार्टफोन

Gionee G14 Pro price : जिओनी का यह आईफोन जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन बेहद सस्ता होने वाला है । टिप्स्टर से मिली खबर के अनुसार आईफोन के लुक वाला स्मार्टफोन मात्र ₹8000 की कीमत के साथ लॉन्च हो सकता है । इसकी कम कीमत के बावजूद इस स्मार्टफोन की क्वालिटी और डिजाइन के ऊपर किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ेगा । इसमें हर चीज A1 क्वालिटी की होगी और योजक इसे खूब पसंद करेंगे ।

मिलेगी Iphone जैसी कैमरा क्वालिटी

Gionee G14 Pro camera’s : आईफोन जैसे लुक वाले gionee के इस स्मार्टफोन में भी बैक पैनल पर डुएल कैमरा सेटअप मिलने वाला है । इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा मिलने वाला है । साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलने वाला है ।

Gionee G14 Pro की बैटरी क्षमता

Gionee G14 Pro battery : gionee के इस iphone जैसे दिखने वाले स्मार्टफोन में यूजर्स को 4000mAh की लोंग लास्टिंग बैटरी देखने को मिलेगी । जिसके साथ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दोनों ही देखने को मिलेंगे। इस स्मार्टफोन के साथ यूजर्स को 48 वोल्ट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।

मिलेंगे Iphone जैसे क्विक फीचर्स

Gionee G14 Pro features & specs : जिओनी के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.67 inches का IPS LCD स्क्रीन देखने को मिल सकता है  जो 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। जिओनी के इस स्मार्टफोन में Unisoc Tiger T610 Chipset और 1.8 GHz, Octa Core प्रोसेसर मिलने वाला है । Gionee G14 Pro स्मार्टफोन हारमोनिया OS v3 के साथ आने वाला है।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment