कंपनी ने ऑफिशियल रिपोर्ट के बाद IQOO Z7 PRO 5G की लौंच डेट कंफर्म कर दी है साथ ही इसकी कीमत और सेलिंग प्लेटफॉर्म के बारे मे भी बता दिया है ।
IQOO Z7 PRO 5G top 5G smartphone : IQOO ब्रैंड हमेशा से ही अलग डिजाइन और फीचर्स वाले स्मार्टफोन लौंच करती आ रही है । Vivo की sub-brand, iqoo ने कल ही ऑफिशियली ट्वीट करते हुए यह जानकारी साझा की है, उनका ट्वीट था ” IQOO Z7 सिरिज इस आल रेडी टू बूम “। कंपनी के इस ट्वीट से साफ जाहिर होता है की इस स्मार्टफोन सीरीज मे एक से बढ़कर एक शानदार स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे । जिसमे IQOO Z7 PRO 5G एक टॉप वेरिएंट होने वाला है । तो चलिए शुरू करते है क्या लाया है iqoo खास
IQOO Z7 PRO 5G की कीमत और लौंच डेट
IQOO Z7 PRO 5G price & launch date : IQOO Z7 PRO 5G स्मार्टफोन के आने की खबर सुनते ही अच्छे अच्छे टेक लवर्स का मन खुश हो गया है । iqoo का ये ब्रैंड न्यू 5G स्मार्टफोन 31st अगस्त यानी की इस महीने के आखिर मे लौंच होगा । कंपनी ने पोस्टर जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है और लौंच ईवेंट की तय्यारी भी शुरू कर दी है । स्मार्टफोन की सही कीमत अभी तक पता नही चल पाई है पर टीप्स्टर और र्यूमर्स की माने तो स्मार्टफोन लगभग ₹25000 – ₹30000 की कीमत मे मिल सकता है ।
IQOO Z7 PRO 5G की बैटरी और कैमरा क्वालिटी होगी ये
IQOO Z7 PRO 5G camera’s & battery : IQOO Z7 PRO 5G स्मार्टफोन मे यूजर्स को ड्यूअल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमे 64MP का मैन कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा शामिल है । सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है । स्मार्टफोन के बैटरी बेकअप की बात करे तो इसमें हमे 4600mAh की लोग लास्टिंग् बैटरी देखने को मिल सकती है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी ।
IQOO Z7 PRO 5G स्मार्टफोन मे होंगे ये फीचर्स
IQOO Z7 PRO 5G specifications : IQOO Z7 PRO 5G स्मार्टफोन मे 6.78 – इंचेस् की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120hz रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिल सकता है । बात करे इसकी पेरफॉर्मेंस की तो इस 5G स्मार्टफोन IQOO Z7 PRO 5G मे हमे MediaTek Dimemsity 7200 SoC प्रोसेसर देखने को मिल सकता है । ये स्मार्टफोन 8GB RAM & 12 GB RAM दो औपशन मे मिलेगा जिसके साथ 128GB & 256GB स्टोरेज शामिल होंगे ।