Realme जल्द लॉन्च करेगी अपना ब्रह्मास्त्र, Realme 11x 5G मे मिलेंगे Iphone जैसे फीचर्स और सिक्योरिटी होगी एकदम झक्कास

Realme अपने नये प्रोडक्ट Realme 11x 5G को जल्द करेगी भारत मे लौंच, लीक हुए फीचर्स देख मन होगा तार-तार ।

Realme 11x 5G upcoming new 5G smartphone : Realme अपने नए प्रोडक्ट को भारतीय बाजारों में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है । अभी-अभी मिली नई रिपोर्ट के अनुसार Realme ने अपने नए प्रोडक्ट Realme 11x 5G पर काम शुरू कर दिया है । Realme 11x 5G भारतीय बाजारों में जल्द ही लांच होने जा रहा है, इसकी लॉन्च के साथ ही इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स डिजाइन और कलर आदि के बारे में कुछ जानकारियो से पर्दा उठाया गया है । चलिए देखते हैं क्या होगा इस स्मार्टफोन में खास ।

Realme 11x 5G स्टोरी : मई माह में रियलमी ने अपना 5G स्मार्टफोन Realme 11 5G चाइनीस मार्केट में लांच किया था जिसे इंडियन मार्केट में रियलमी नोट 60 के तौर पर लांच किया गया था । इस स्मार्टफोन में चाइनीस वेरिएंट से अलग फीचर्स देखने को मिले थे । हाल ही मे मिली नई रिपोर्ट के अनुसार इस इंडियन वेरिएंट Realme 11x 5G में भी नेक्स्ट लेवल फीचर्स देखने को मिल सकते हैं ।

Realme 11x 5G की बैटरी और कैमरा क्वालिटी

Realme 11x 5G battery & camera : रयूमर्स की माने तो रियलमी के इस नए 5G स्मार्टफोन में ड्यूअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जो 108MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा के साथ फीचर्ड होगा । साथ ही इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल सकता है । इस अपकमिंग स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि इस स्मार्टफोन में 5000mAh कि मैंसीव पावर वाली long-lasting बैटरी दी जाने वाली है, जिसके साथ 67W का सुपरवुक चार्जर भी दिया जाएगा जो स्मार्टफोन को महज कुछ ही मिनटों में 100 फ़ीसदी चार्ज करने की क्षमता रखेगा ।

Realme 11x 5G स्टोरेज, कलर और डिजाइन

Realme 11x 5G color, design & storage : रियलमी के इस 5G स्मार्टफोन के डबल वैरीअंट में आने की अत्यधिक संभावना है । यह 5G स्मार्टफोन 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट्स में देखने को मिलने वाला है । इसके स्टोरेज को 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है । इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शंस में लांच किया जाएगा जिसमें मिडनाइट ब्लैक और पर्पल डाव्न कलर शामिल होंगे ।
बात करें इस स्मार्टफोन की डिजाइन की तो जहां तक रिपोर्ट की माने इस स्मार्टफोन का डिजाइन वियतनाम में लॉन्च हुए रियल मी 11 5G स्मार्टफोन के जैसा होने वाला है ।

Realme 11x 5G के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Realme 11x 5G rumered features : फीचर्स की बात करें तो रियलमी का यह धाकड़ 5G स्मार्टफोन 6.72 इंचेज की LCD पैनल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आएगा जो HD+ रेजोल्यूशन देती है और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है । स्मार्टफोन में मिलने वाले प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ का तगड़ा प्रोसेसर दिया जाने वाला है, जो लंबे समय तक गेमिंग वगैरा आदि के लिए उपयोगी साबित होगा । रियलमी का यह ब्रांड न्यू स्मार्टफोन android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर रन करेगा ।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment