infinix GT 10 pro मात्र ₹20,000 की कीमत मे आने वाला सबसे बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन है । एक चार्ज मे चलता है 2 दिन ।
Best gaming smartphone in budget infinix GT 10 pro : Infinix ने हाल मे अपना पहला गेमिंग स्मार्टफोन लो बजट सेगमेंट में लॉन्च किया था । infinix GT 10 pro गेमिंग स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेसर और शानदार बैटरी बैकअप के साथ ही यूजर्स को बेहतरीन क्वालिटी का डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ यूजर्स बेहतरीन गेमिंग और व्यूइंग एक्सपीरियंस ले सकते हैं । इस प्राइस सेगमेंट में वर्ष 2023 का सबसे बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन विकल्प साबित होने वाला इंफिनिक्स का यह स्मार्टफोन एक लॉ बजट गेमिंग स्मार्टफोन है । चलिए देखते है 15 दिन इस्तेमाल करने के बाद स्मार्टफोन की खूबियां और खामिया।
infinix gt 10 pro है बेहद सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन
infinix gt 10 pro low price : infinix के गेमिंग स्मार्टफोन infinix gt 10 pro की कीमत बेहद कम रखी गई है । इस प्राइस सेगमेंट में आप इतने फीचर्स और दमदार बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफोन नहीं खरीद सकेंगे । एक फ्लैगशिप और गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने से पहले यूजर्स को मोटा पैसा अदा करना पड़ता है पर इंफिनिक्स अपने ग्राहकों के लिए एक बजट सेगमेंट में आने वाला बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन infinix gt 10 pro ला चुकी है, जो आपको बेहद ही पसंद आने वाला है । लो प्राइस रेंज और धांसू फीचर्स के साथ यह स्मार्टफोन वर्ष 2023 का बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन बन चुका है ।
infinix gt 10 pro मे मिलेंगे धांसू कैमरा
infinix gt 10 pro camera’s : इंफिनिक्स का लो बजट गेमिंग स्मार्टफोन ना सिर्फ गेमिंग बल्कि कैमरा स्पेसिफिकेशंस के मामले में भी अपने प्राइस सेगमेंट का सबसे टॉप स्मार्टफोन है । infinix gt 10 pro स्मार्टफोन की बैक पर यूजर्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है । इस स्मार्टफोन में सेल्फीज और वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर्स को एक बेहतरीन क्वालिटी वाला 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है । कैमरास की टेस्टिंग से यह मालूम पड़ता है कि इस स्मार्टफोन से गजब की कोंट्रास्ट और बेहतरीन क्वालिटी वाली पिक्चर्स रात में भी क्लिक की जा सकती है ।
infinix gt 10 pro मे मिलेगी धांसू बैटरी
infinix gt 10 pro battery : infinix gt 10 pro गेमिंग स्मार्टफोन में हमें 5000mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी देखने को मिलती है । इस स्मार्टफोन को जल्दी चार्ज करने के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 45W USB TYPE-C केबल के साथ दिया है, जो स्मार्टफोन को 30 से 50 मिनट में 100 फीसदी चार्ज कर देती है । स्मार्टफोन को तकरीबन 15 दिनों तक इस्तेमाल करने के बाद हम यह कर सकते हैं कि इस स्मार्टफोन में गजब का बैटरी बैकअप दिया गया है । इस स्मार्टफोन को बिना गेमिंग के दो दिनों तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है । अगर आप लगातार गेमिंग करने का शौक रखते हैं तो यह स्मार्टफोन आपको आराम से 1 दिन का बैटरी बैकअप दे देगा ।
infinix gt 10 pro के ये फीचर्स बनाते है इसे खास
infinix gt 10 pro features : Infinix के इस गेमिंग स्मार्टफोन में दमदार 6.67 इंचेज के AMOLED डिस्पले, 120Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रेजोल्यूशन के साथ देखने को मिलती है । infinix gt 10 pro स्मार्टफोन में मिल रही डिस्प्ले के साथ आप बेहतरीन गेमिंग का एक्सपीरियंस ले सकते हैं । जैसा की इंफिनिक्स ने कहा है, यह एक गेमिंग स्माटफोन है infinix gt 10 pro स्मार्टफोन मे हमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी का लेटेस्ट प्रोसेसर 8050 (6nm) देखने को मिलता है । इस प्रोसेसर के साथ हमने लगातार गेमिंग की है और यह कहा यह कहना गलत नहीं होगा कि इस स्मार्टफोन में मिल रहे दमदार प्रोसेसर और क्वालिटी डिस्प्ले कोंबो गेमिंग के लिए बेहतरीन विकल्प बन जाते है । यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर बेस्ड XOS 13 पर वर्क करता है । infinix gt 10 pro स्मार्टफोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आ रहा है ।
Infinix gt 10 pro है, लो बजट गेमिंग स्मार्टफोन
infinix gt 10 pro price : inginx के इस गेमिंग स्माटफोन की कीमत बेहद कम रखी गई है । infinix gt 10 pro स्मार्टफोन मात्र ₹20,999 की शुरुआती कीमत के साथ मिल रहा है । इस प्राइस सेगमेंट पर इस स्मार्टफोन से ज्यादा बेहतरीन गेमिंग स्माटफोन और कोई भी नहीं है ।