खबर पक्की Samsung Galaxy S24 Ultra मैं दिया जाएगा 30x जूम वाला 200MP का प्राइमरी कैमरा ।
Samsung Galaxy S24 Ultra new smartphone 2023 : Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन, galaxy S23 ultra का प्रीडिसेसर होने वाला है । सैमसंग के इस S सीरीज में हमें बेहद ही धांसू क्वालिटी के कैमरास दिए गए हैं । गैलेक्सी S24 अल्ट्रा स्माटफोन मे भी यूजर्स को बेहतरीन क्वालिटी का कैमरा दिया जाने वाला है । रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में s23 अल्ट्रा कैमरा सेंसर से अपडेटेड कैमरा सेंसर, 200MP और 30x जूम क्वालिटी के साथ दिया जाएगा । चलिए देखते हैं कब होगा यह स्मार्टफोन लौंच ।
Samsung Galaxy S24 Ultra मे होगा 200MP कैमरा
Samsung Galaxy S24 Ultra camera’s : सैमसंग के गैलेक्सी s24 अल्ट्रा स्मार्टफोन में यूजर्स को s23 अल्ट्रा के कैमरा सेंसर अपडेटेड वर्जन में मिलेंगे । Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन में हमें क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें, 200MP ISOCELL HP2SX कैमरा सेंसर 8K वीडियो 30fps पर शूट करता है मिलेगा । साथ ही इस स्मार्टफोन में 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा सेंसर 5x जूम के साथ आएगा । इस स्मार्टफोन में एक और 10MP का डेप्थ कैमरा सेंसर भी दिया गया है । Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन से सेल्फिस और वीडियो कॉलिंग करने के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा ।
Samsung Galaxy S24 Ultra की बैटरी है दमदार
Samsung Galaxy S24 Ultra battery : Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन में दमदार पावर बैकअप वाली बैटरी ऑफर की जाने वाली है । गैलेक्सी S24 अल्ट्रा स्मार्टफोन में हमें 5100mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी 67W Usb TYPE-C फास्ट चार्जिंग केबल के साथ मिलने वाली है । इस चार्जर की मदद से स्मार्टफोन को महज 55 मिनट में 100% चार्ज किया जा सकेगा । एक बार बैटरी को पूरी तरह से चार्ज करके Galaxy S24 Ulta स्मार्टफोन को आराम से 2 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकेगा ।
Samsung Galaxy S24 Ultra के ये फीचर्स करदेंगे Iphone की छुट्टी
Samsung Galaxy S24 Ultra features : सैमसंग के गैलेक्सी S24 अल्ट्रा स्मार्टफोन में बेज़ल लेस पंच होल, 6.8 इंचेज की dynamic AMOLED डिस्पले, 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR+ रेजोल्यूशन के साथ देखने को मिलेगी । परफॉर्मेंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Samsung Exynos 2200 प्रोसेसर दिया जाने वाला है, जो दमदार परफॉर्मेंस के साथ ही स्मार्टफोन को बिना लेग और हीट के स्मूथली रन करेगा । Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन एंड्राइड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा । सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लौंच किया जाएगा, जिसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ 16GB RAM और 1TB स्टोरेज शामिल है ।
Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत और लौंच डेट
Samsung Galaxy S24 Ultra launch date & price : Samsung के गैलेक्सी S24 अल्ट्रा स्मार्टफोन की लौंच अगले साल की शुरुआत में हो सकती है । इस स्मार्टफोन को 2024 के शुरुआती महीनों मे लौंच किया जा सकता है । Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा अभी तक नही किया गया है । Galaxy S2r Ultra स्मार्टफोन को तक्रिबन ₹90,000 की कीमत मे लौंच किया जा सकता है ।