नए अवतार में 126 Km रेंज के साथ बेहतरीन फीचर्स, नए अवतार में मचेगा तहलका

ऑटो सेक्टर की बड़ी और नामी कंपनी Bajaj के बारे में हर कोई जानता है। कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक को टू व्हीलर इंडस्ट्री में लॉन्च कर रखा है। लेकिन पिछले एक दो सालो से ईवी की डिमांड में भी बढ़ोतरी हुई है।

वैसे इंडस्ट्री में कई तरह के इलेक्ट्रिक बाइक को इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है लेकिन तेजी से बढ़ती ईवी की डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी ने अब तक के सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak को अपडेटेड कर इसे दोबारा लॉन्च किया है। इस अपडेटेड स्कूटर में आपको पहले से ज्यादा रेंज और बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिल जाता है।

Bajaj Chetak Updated Electric Version
Bajaj Chetak Updated Electric Version

Bajaj Chetak Updated Electric Version

कंपनी तेरे से भारती डिमांड को पूरा करने के लिए अपने पुराने मॉडल बजाज चेतक को अपडेट कर इसे एक बार फिर से इस सेक्टर में लॉन्च किया है। इसमें पहले पालक के मुकाबले ज्यादा बड़ा बैटरी का इस्तेमाल किया है जो पहले से ज्यादा रेंज देने में सक्षम होगी।

इस अपडेटेड बाइक में 3.2kwh बड़ा पैक लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है साथ में 4.2 KW मोटर देखने को मिलती है जो की इसकी बैटरी से कनेक्टेड किया गया है।

मिलती है पहले से ज्यादा रेंज

कम्पनी दावे के मुताबिक इस अपडेटेड वर्जन में पहले से ज्यादा रेंज देने का दावा कर रही है। कम्पनी दावे के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में करें 127 किलोमीटर तक की हाई रेंज देने में सक्षम होगी। वही प्रीमियम और टॉप वैरियंट में जाने पर 200 किलोमीटर तक की रेंज में सक्षम है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर बजाज चेतक को को दो वेरिएंट अर्बन और प्रीमियम में लॉन्च किया गया है।

कीमत क्या है

कंपनी ने इसे दो वैरिएंट में लॉन्च की है कीमत अलग-अलग रखने की बात कही है। वैसे कंपनी ने 2024 चेतक अर्बन की कीमत 1,15,001 रुपये, जबकि प्रीमियम की कीमत 1,35,463 रुपये के साथ लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: contact@itstechgyan.com

1 thought on “नए अवतार में 126 Km रेंज के साथ बेहतरीन फीचर्स, नए अवतार में मचेगा तहलका”

Leave a Comment