आखिरकार Xiaomi ने मार्केट में उतार डाले 825km रेंज वाली शानदार इलेक्ट्रिक कार! जीत लेगा आपका दिन

भारत में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट की दिग्गज कंपनी Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपने शानदार इलेक्ट्रिक कार को उतार करके बिल्कुल तहलका मचा करके रख दिया है। यह इलेक्ट्रिक कार इतने ज्यादा शानदार होने वाली है जिसकी आप अंदाजा बिल्कुल भी नहीं लगा सकते हैं।

इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाली रेंज मार्केट में मौजूद हर एक इलेक्ट्रिक कार से ज्यादा होने वाली है। तो चलिए जानते हैं की आखिर इस इलेक्ट्रिक कार में आपको क्या खास देखने को मिलने वाली है। वही इस इलेक्ट्रिक कार को आपके बजट के अंदर रखने का हर संभव प्रयास किया गया है।

Xiaomi SU7
Xiaomi SU7

825km की शानदार रेंज

इस इलेक्ट्रिक कार को काफी शानदार बनाने का प्रयास किया गया है। इसमें कंपनी की ओर से दी गई लिथियम आयन की 92.3kwh की बैट्री पैक के जरिए यह आसानी से 825 किलोमीटर तक की दूरी को तय करने की क्षमता रखती है। यानी कि आप लंबे समय के लिए इस इलेक्ट्रिक कार का बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं। वही इस इलेक्ट्रिक कार की मॉडल का नाम Xiaomi Suv 7 रखा है। इसकी डिजाइनिंग बिल्कुल एक महंगी इलेक्ट्रिक कार की तरह दी गई है।

स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
nameXiaomi Suv 7
मोटर965bhp की मैक्सिमम पावर
टॉप स्पीड256km/hr
रेंज825km
कीमत₹22.8 लाख

अबतक की मजबूत पावर

इस इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाली ड्यूल व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर जो काफी पावरफुल होने वाली है। इस मोटर के बदौलत ये आसानी से 965bhp की मैक्सिमम पावर प्रोड्यूस कर पाती है। इस पावर के बदौलत ही ये मात्र 2.9 सेकंड के अंदर 0 से 100km/hr की शानदार स्पीड पकड़ने में सक्षम है। वही इसमें आपको 256km/hr की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। वही फीचर्स की बात करे तो आपको एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स देखने को मिलती है।

इस कीमत के साथ किया गया है लॉन्च

वही आपको इसमें डीसी फास्ट चार्जर के जरिए ये आसानी से कम समय में चार्ज हो जाती है। मात्र 15 मिनट के चार्ज पे ये 400km से अधिक की रेंज दे पाती है। वही इसे खरीदने के लिए आपको करीब ₹22.8 लाख की एक्सशोरूम कीमत हो सकती है।

यह भी पढ़ें:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: contact@itstechgyan.com

Leave a Comment