Xiaomi Pad 6 : xiaomi एक टेक कंपनी है जो स्मार्टफोन, पेड जैसे टेक प्रोडक्ट बनाती है । xiaomi टेक प्रोडक्ट की दुनिया मै एक बेहतरीन कम्पनी मानी जाती है, जो कम दामो मे शानदार फीचर्स वाले प्रोडक्ट यूजर्स को देती है । हाल ही मे xiaomi ने इतनी कम कीमत मे xiaomi pad 6 लौंच कर दिया है । जो हर उस यूजर के लिए बढ़िया विकल्प है जो कम दाम मे pad यूज करने की चाहत रखता हो ।
Xiaomi pad 6 की कीमत है मात्र 26,999 ₹
Xiaomi pad 6 price review : xiaomi हर उस यूजर के सपने को पुरा करेगा जो कम दामो मे एक शानदार Pad खरीदना चाहते है । xiaomi pad 6 ऐसे यूजर्स के लिये अटुट विकल्प है, जो कम कीमतों मे एक पेड यूज करने की सोच रखते है । xiaomi का ये pad Apple के iPad को भी खासी टक्कर दे रहा है ।
xiaomi Pad 6 की बैटरी और कीमत
Xiaomi Pad 6 price & battery : xiaomi pad 6 मे यूजर्स को एक लम्बा बैटरी बेकअप देने के लिए इस Pad मे 8840 mAh की बैटरी देखने को मिलेगी जो आपको आराम से दो दिनों का पॉवर बेकअप दे देगी । साथ ही इसे चार्ज करने के लिए इसमें 33W का फास्ट चार्जर भी दिया है, जिसको लेकर कम्पनी का दावा है की ये चार्जर इस Pad को 0-100 चार्ज मात्र 100 मिनट मे कर देगा । वही बात करे Xiaomi Pad 6 की तो इसकी शुरुआती। कीमत 26,999 ₹ रखी गई है ।
Xiaomi Pad 6 की कैमरा क्वालिटी है शानदार
Xiaomi Pad 6 camera : xiaomi Pad 6 मे हमे डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जहा 13MP का प्राईमेरी कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा देखने को मिलेगा । वही बात करे वीडियो कालिंग और सेलफीस की तो उसके लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलता है । जो यूजर्स इस प्राइस पॉइंट पर एक बेहतर कैमरा क्वालिटी वाला Pad ढूंढ रहे है उनके लिए ये एक बढ़िया विकल्प हो सकता है ।
xiaomi Pad 6 के फीचर्स और विशेषताएँ
Xiaomi pad 6 specs : Xiaomi Pad 6 मे हमे 11 इंचेस् का IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है, इसकी स्क्रीन मे हमे 550 nits की ब्राईटनेस के साथ 309 ppi की pixel डेन्सिटी देखने को मिलती है, जो 6 अलग अलग रेफ्रेश रेट 30Hz, 48Hz, 50Hz, 60Hz, 90Hz, 120Hz और 144Hz पर काम कर सकता है । Xiaomi के इस Pad मे बेटर पेरफॉर्मांस के लिए इसको Qualcommn snapdragon 870 के दमदार प्रोसेसर से लेस किया है । xiaomi का ये Pad android13 पर बेस्ड MIUI 14 के ओप्रेटींग सिस्टम पर काम करता है ।