Xiaomi and redmi upcoming products : xiaomi इस साल की सबसे अधिक मोबाइल बेचने वाली कंपनियों में से एक है। Xiaomi ने अभी तक अपने हर एक स्मार्टफोन को काफी कम दाम और बढ़िया फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। Xiaomi अपने flagship स्मार्टफोन के दम पर अभी मार्केट में राज करती नजर आ रही है । हाल ही में xiaomi के एक अपडेट के दौरान पता चला है कि अगले महीने तक xiaomi अपने नए गैजेट लॉन्च करने वाली है । इस अपडेट के बाद Xiaomi ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें उसने upcoming launch गैजेट्स बताए है, जिनमे 2, 5G स्मार्टफोन और 2, टेबलेट शामिल है ।
अगस्त के शुरुआत मे कंपनी के CEO Lei Jun अधिकारिक तौर पर स्पीच देंगे और इन सभी स्मार्टफोन के डिटेल्स और लौंच डेट कंफर्म करेंगे।
Xiaomi & Redmi करेगी ये गैजेट्स लौंच
Xiaomi & Redmi new gadgets : Xiaomi अगले महीने तक अपने नए गैजेट्स लॉन्च करने वाली है, जहां हमें high-end स्मार्टफोन और टेबलेट के साथ फोल्डेबल डिवाइसेज भी देखने को मिलेंगे । अगले महीने तक यूजर्स को 4 प्रोडक्ट्स देखने मिलेंगे जहां Xiaomi अपना नया Third Generation Mix Fold डिवाइस जो की कटिंग एज, फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा, जिसके आते ही टेक कम्युनिटी में तहलका मच जाएगा । Xiaomi का नया प्रोडक्ट, Xiaomi Pad 6 MAX लौंच करेगी जो यूजर्स का प्रोडक्टिविटी एक्सपीरियंस बढ़ा देगा।
जबकि रेडमी अगले महीने तक अपनी K60 सीरीज का आखिरी स्मार्टफोन K60 Ultra लॉन्च करेगी जो इस सीरीज का सबसे तगड़ा स्मार्टफोन होगा और यूजर्स को गजब कि इंहेंस्ड परफॉर्मेंस देगा। साथ ही अब रेडमी अपने नए स्मार्टफोन सीरीज K70 पर फोकस करेगी, जिसके जरिए यूजर्स को एक अनोखा एक्सपीरियंस देने की सोच रही है। रेडमी अगले महीने में अपना नया टैबलेट Redmi Pad 2 लौंच करेगी जो इसका टेबलेट की दुनिया मे आगमन निश्चित करेगा ।
Xiaomi & Redmi के प्रोडक्ट ने किया 3C – certification टेस्ट पास
Xiaomi & redmi products key details : xiaomi एंड redmi के इन चारो प्रोडक्ट्स ने 3C – certification को पास कर लिए है , जहां इन्हें अप टू डेट स्मार्टफोन की केटेगरी में रखा गया है और इसके key फीचर्स भी साझा किए है । जहां Xiaomi MIX Fold3 और xiaomi pad 6 MAX दोनों ही 67 वोल्ट फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ देखने को मिलेंगे। वही बात करे रेडमी K70 ultra और Redmi pad 2 कि तो इन दोनों प्रोडक्ट में हमें 18 वोल्ट और 21.7 वोल्ट की फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी देखने को मिलेगी ।
Xiaomi & Redmi के ये स्मार्टफोन अगस्त की एंडिंग तक यूजर्स के पास देखने को मिल जाएंगे । अगस्त का महीना Xiaomi & Redmi लवर्स के लिए काफी सफल होने वाला है जहां उन्हें नए नए स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी के साथ देखने को मिलेंगे । तो बने रहिए हमारे साथ अगले अपडेट तक हम आपको बताएंगे इन सभी स्मार्टफोंस की जानकारियां और भी खास तौर पर ।