Realme C53 launch date confirm : 108MP का कैमरा, और धांसू फीचर्स से होगा लेस

Realme C53 ग्लोबली रिलीज हो चुका है और 19th जुलाई को दोपहर 12 बजे इंडिया मे लौंच होगा ।

Realme C53 new smartphone : Realme C53, Realme का बजट स्मार्टफोन होगा जो ग्लोबल रिलीज के बाद जल्द ही भारत मे रिलीज होने को तैयार है। यह स्मार्टफोन 108MP मैन कैमरा के साथ लेटेस्ट फीचर्स से लेस देखने को मिलेगा। इसकी लौंच डेट को लेकर कंपनी ने ऑफिशियली ट्वीट कर यूजर्स को जानकारी दी है। साथ ही इसके key फीचर्स भी जारी किये है । तो बिना देर किये Realme C53 के फीचर्स जानने के लिए अंत तक पढ़े।

Realme C53 की कीमत होगी एवरेज

Realme C53 price review : Realme C53 एक बजट स्मार्टफोन होगा, जो मिड रेंज सेगमेंट मे आएगा । Realme C53 स्मार्टफोन अपने key फीचर्स की वजह से ग्राहकों को खूब भाने वाला है। यह स्मार्टफोन ₹20000 से कम की कीमत में यूजर्स को मिलेगा। ऐसे यूजर्स जो किफायती दामों में एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, उनके लिए यह स्मार्टफोन एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा।

Realme C53 कैमरा डिटेल्स

Realme C53 camera’s : रियल मी के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है। नाइट फोटोग्राफी, क्लियर इमेज, स्ट्रीट फोटोग्राफी जैसे कि फीचर्स के साथ आएगा । फोटोग्राफी और सिनेमैटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन एक बेहतरीन विकल्प होगा । Realme C53 बैक डिजाइन को देखकर यह लगता है कि इस स्मार्टफोन मे ड्यूअल कैमरा सेटअप के साथ एक फ्लैशलाइट होगी । इसका ये लुक आईफोन के लुक से मिलता जुलता होगा।

Realme C53 की बैटरी क्षमता

Realme C53 battery life : Realme के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। इसके साथ 18 वोल्ट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है । चार्जर की मदद से यह स्मार्टफोन 52 मिनट में 50 फ़ीसदी चार्ज हो जाएगा और पूरा चार्ज होने के बाद 2 दिनों तक का बैटरी बैकअप देगा।

Realme C53 के सभी फीचर्स

Realme C53 specifications : रियल मी के इस स्मार्टफोन में 6.54 इंच AMOLED, वॉटर ड्रॉप नोच डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो 120hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा । परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity का लेटेस्ट प्रोसेसर देखने को मिलेगा ।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment