Xiaomi 13T सीरीज की लॉन्च डेट हुई कंफर्म इन टॉप वेरिएंट्स के साथ करेगा ओप्पो वीवो का पत्ता साफ, जानिए लॉन्च और फीचर्स

Xiaomi ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज xiaomi 13T के टॉप और बेस मॉडल के साथ ही इसकी लॉन्च डेट का अनाउंसमेंट ऑफीशियली कर दिया है ।

Xiaomi’s new smartphone series launch ahead : xiaomi ने ऑफीशियली ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि वह अपनी नई सीरीज Xiaomi 13T को ग्लोबली लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है । स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट्स और बेस वेरिएंट्स का खुलासा करते हुए कंपनी ने यह बताया है कि इस स्मार्टफोन सीरीज को 26 सितंबर के दिन बर्लिन में दोपहर 2:00 बजे लॉन्च किया जाएगा । Xiaomi की इस सीरीज में हमें Xiaomi 13T & Xiaomi 13T Pro स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे । कंपनी ने दावा किया था कि इस स्मार्टफोन सीरीज में हमें leica कैमरास् देखने को मिलने वाले हैं । चलिए देखते हैं इस स्मार्टफोन सीरीज में क्या होने वाला है खास ।

Xiaomi’s 13T & 13T pro camera features are stunning : Xiaomi की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में, जैसा की कंपनी ने दावा किया है हमें leica के कैमरा देखने को मिलेंगे । इस सीरीज का बेस्ट वेरिएंट Xiaomi 13T ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें, 50MP का sony IMX707 OIS फीचर के साथ, एक और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और साथ ही 2MP का अन्य कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा । इस स्मार्टफोन में सेल्फिस और वीडियो कॉलिंग के लिए हमें 20MP का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है । वहीं इसके टॉप वैरियंट Xiaomi 13T Pro की बात करें तो इसमें भी हमें leica’s ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमे, 50MP का sony IMX707 प्राइमरी कैमरा OIS फीचर के साथ देखने को मिलेगा साथ ही 50MP टेलीफोटो omnivision OV50D लेंस और 13MP OV138 लेंस दिया जाने वाला है । बात करें इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलने वाले कैमरा सेंसर की तो यहां हमें 32MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है ।

Xiaomi 13T और 13T Pro मे मिलेगा धांसू बैटरी बेकअप

Xiaomi’s 13T & 13T Pro battery backup : Xiaomi की इस सीरीज में मिलने वाले दोनों ही स्मार्टफोन 5000mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी जो 3 दिन तक के पावर बैकअप सपोर्ट के साथ आती है मिलने वाली है । इस सीरीज का बेस वेरिएंट श्यओमी 13T, 67 वोल्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है जो स्मार्टफोन को महज 12 मिनट में 70% और 19 मिनट में 100% चार्ज कर देगा । वहीं इसका टॉप वैरियंट श्यओमी 13T Pro 120 वोल्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है, जो स्मार्टफोन को मात्र 8 मिनट में 60% और 15 मिनट में 100% चार्ज कर देगा ।

Xiaomi 13T और 13T Pro के स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi’s 13T & 13T Pro full specifications : xiaomi 13T सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोंस 6.67 इंचेज की अमोलेड डिस्पले के साथ आ सकते है । xiaomi 13T सीरीज डिस्प्ले 1.5k रेजोल्यूशन और 144 हर्ट्स रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी । बात कीजिए स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तो बेस मॉडल श्यओमी 13T में हमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्ट्रा चिपसेट देखने को मिल सकता है वहीं इसके टॉप वैरियंट Xiaomi में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट देखने को मिलने वाला है । बात करें सीरीज में मिलने वाले स्टोरेज की तो यहां हमें बेस मॉडल 13T, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ मिलेगा । वहीं इसका PRO वेरिएंट 16GB RAM + 1TB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट के साथ आ सकता है । यह दोनों ही स्मार्टफोंस एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 के लेटेस्ट अपडेट पर रन करेंगे ।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment