आ गया है xiaomi 13 ultra, 2023 का सबसे hyped स्मार्टफोन, देखिये क्या होगा खास

Xiaomi 13 ultra 5g : xiaomi अपने किफायती और मजबूत फीचर्स को लेकर एक से बढ़कर एक नई सीरीज लौंच करती रहती है । इसी लिए xiaomi का लोगो के बीच एक अलग ही पागलपन है। लोग इसके दमदार फीचर्स के दीवाने है xiaomi एकमात्र कंपनी है जो इतने कम दामो मै इतने ज्यादा फीचर्स और बढ़िया चलने वाले मोबाइल लौंच करती रहती है । आज हमे इसी के नए वरिएंट xiaomi 13 ultra के बेहतरीन फीचर्स, आकर्षक कैमरा और उसकी बैटरी कैपेसिटी के बारे मे बतायेंगे ।

Xiaomi 13 ultra price in india ( xiaomi 13 ultra की भारत मै कीमत )

Xiaomi 13 ultra price in india : xiaomi 13 ultra को हाई एंड price रेंज मे सबसे बेहतरीन फोन बताया जा रहा है । अगर चीन मै इसके प्राइस और लोगों द्वारा दिए गए फीडबैक की माने तो इससे बेहतर औपशं आपके लिए और कुछ नही है। बात करे यूरोपीय बाजार की जहा Xiaomi 13 Ultra की कीमत EUR 1,001 (लगभग 1,10,000 रुपये) हो सकती है। xiaomi का ये वेरिएंट जो मिलेगा 12GB RAM + 256GB के स्टोरेज के साथ, जिसकी शुरुआती कीमत (लगभग 71,599) बताई जा रही है । इसे चीन मै अप्रैल मै ही बाजार में उतारा जा चुका है जहा इसकी कीमत CNY 5,999 बताई गई है। इसके टॉप वेरिएंट जो आता है 16GB RAM + 512GB स्टोरेज कैपेसिटी के साथ जिसकी कीमत CNY 7,299 (लगभग 87,000 रुपये) बताई जा रही है।

Xiaomi 13 ultra camera quality ( xiaomi 13 ultra कैमरा क्वालिटी )

Xiaomi 13 ultra camera : बात करते है इस प्रेमियम फोन के कैमरा की तो यहाँ हमे मिलता है क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है । इसमें 50MP का primary कैमरा जो OIS ( ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाईजेशन ) फीचर के साथ देखने को मिलता है । फोन मे 50MP का उल्ट्रा वाईड एंगल कैमरा और 50MP का टेलीफोटो कैमरा देखने को मिलेगा । साथ ही इसमें वीडियो कालिंग और सेलफी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है । 50 mp के तीन कैमरा बहुत कम ही कंपनी देती है यही बात इसे एक प्रीमियम फोन बनाती है ।

Xiaomi 13 ultra battery and other specs (xiaomi 13 ultra बैटरी और स्पेक्स )

Xiaomi 13 ultra battery : xiaomi के इस मोबाइल फोन मै हमे लिथियम उल्ट्रा क्वालिटी की बैटरी देखने को मिलेगी। इसमें हमे 5000 mah की पॉवरफुल बैटरी बैकअप के साथ, हमे देखने को मिलेगा एक 90w का wired USB type-C पोर्ट का फास्ट चार्जर जो इसे 0-100 मात्र 47 minutes मै चार्ज कर देगा। साथ ही इसमें 50w का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। इसकी ब्युल्ट क्वालिटी भी काफी बढ़िया है जो इसे डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस भी बनाती है ।

Xiaomi 13 ultra specifications ( xiaomi 13 ultra की विशेषताएं )

Xiaomi 13 Ultra specifications : xiaomi 13 ultra मै हमे 6.73 इंच का WQHD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो 120 Hz के क्विक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है । फोन में पंच-होल कैमरा डिजाइन मिलता है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 2600 निट्स तक है जो आपकी आँखों को रेडीएशन से बचाए रखेगी । फोन के डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus देखने को मिलता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 के दमदार प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 16GB RAM और 1TB तक का स्टोरेज सपोर्ट देखने मिलेगा। यह Android 13 पर बेस्ड एक प्रेमियम मोबाइल फोन है जो MIUI 14 पर काम करता है।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment