Vivo का Vivo Y78+ (T1) एडिशन विवो के ही Vivo Y78+ स्मार्टफोन का प्रेडिसेसर होने वाला है । स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन मे स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और 120hz कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है ।
Vivo Y78+ (T1) edition launched world-wide : Vivo का अत्यधिक फीचर्स से भरपूर यह स्मार्टफोन Vivo Y78+ स्मार्टफोन का सक्सेसर होने वाला है । जिसे T1 एडिशन के तौर पर ऑफीशियली लॉन्च कर दिया गया है । इस स्मार्टफोन में भी स्नैपड्रेगन का प्रोसेसर और कर्व्ड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिलेगी । यह होंगे फीचर्स ।
Vivo Y78+ (T1) एडिशन मे होंगे ये कैमरा फीचर्स
Vivo Y78+ (T1) camera details : फोटोग्राफी के लिए vivo के स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन मैं बैक पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS फीचर के साथ और 2MP का रियर कैमरा भी दिया गया है । बात करे स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरा की तो इसमें 8MP फ्रंट कैमरा, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है ।
Vivo Y78+ (T1) एडीशन मे मिलेगी ये बैटरी इतनी कम हे कीमत
Vivo Y78+ (T1) battery & price : VIVO चमचमाते स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन Vivo Y78+ (T1) मे यूजर्स को 5000mAh की लोंग लास्टिंग बैटरी 44W सुपर चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है । स्मार्टफोन को महज 30 मिनट में 100 फ़ीसदी चार्ज करने का दावा कंपनी कर चुकी है । विवो का ये स्मार्टफोन 8GB RAM और दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में अलग-अलग कीमत के साथ देखने को मिलता है । इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 1599 युआन ( लगभग ₹19,000 ) कीमत के साथ और 8GGB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 1799 युआन ( लगभग ₹20,000 ) की कीमत के साथ आ रहा है ।
Vivo Y78+ (T1) मे होंगे ये एडिशनल फीचर्स
Vivo Y78+ (T1)’s editional features : स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.78 इंचेस की OLED डिस्पले HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है । यह स्मार्टफोन प्रोकलेन टेक्स्चर टेक्नोलॉजी के साथ वार्म सन गोल्ड, स्काई ब्लू और मून शैड ब्लैक जैसे क्लासिक कलर्स के साथ उपलब्ध है । स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 695 के प्रोसेसर से लैस किया गया है, जो स्मूथ परफॉर्मेंस के साथ ही क्विक परफॉर्मेंस भी देता है । स्मार्टफोन 5G कनेक्टीविटी के साथ आता है और एंड्राइड 13 सपोर्ट करता है ।