Vivo X100 series : होगी 2024 की सबसे बढ़िया अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज, मिलेगा DSLR जैसा 200MP का कैमरा

VIVO X100 best upcoming series of 2023 : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी vivo ने अपने नये स्मार्टफोन प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है । vivo के इस नये प्रोजेक्ट के साथ ही इसके कुछ खास फीचर्स भी लीक हुए है । लीक हुए फीचर्स को देख यह कहा जा सकता है की vivo कई ये नई सीरीज VIVO X100, 2023 की सबसे बढ़िया सीरीज साबित हो सकती है । चलिए देखते है Vivo X100 सीरीज से जुड़े लीक हुए फीचर्स की डिटेल्स ।

Vivo X100 सीरीज की कीमत होगी बहुत कम

Vivo X100 series rumered price : विवो 18 सीरीज बेहद कम दामों में यूजर्स को मिलेगी। टिप्स टॉर्च को लीक हुई फीचर्स की माने तो यह स्मार्टफोन कम कीमतों में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और धांसू फीचर्स से लैस होगा, जो बाकी स्मार्टफोन सीरीज की छुट्टी कर देगा । 2023 मे मिल रहे स्मार्टफोन बेहद महंगे साबित हो रहे है । बजाय इसके Vivo अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को बेहद कम दामों में यूजर्स तक पहुचाएगी, जिससे यूजर्स कम दामों में भी एक फ्लैगशिप और धांसू स्मार्टफोन का लुत्फ उठा सकें ।

Vivo X100 सीरीज मे मिलेंगे ये धांसू प्रोसेसर वाले मॉडल्स

Vivo X100 series smartphone models with processor : Vivo X100 सीरीज में यूजर्स को 3G स्मार्टफोन मॉडल्स मिलेंगे जो Vivo X100, Vivo X100 Pro और Vivo X100 Pro+ होंगे । इन सभी स्मार्टफोन को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लेस किया जाएगा और इन्हें बेस्ट गेमिंग प्रोसेसर के साथ बाजारों मे उतारा जाएगा । vivo X100 Pro+ इस सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल होने वाला है जो Qualcommn snapdragon 8 Gen 3 के लेटेस्ट प्रोसेसर से लेस होगा । इस सीरीज के बेस वेरिएंट Vivo X100 और Vivo X100 Pro मे dimention 9300 चिपसेट (प्रोसेसर) का इस्तेमाल किया जाएगा ।
लीक हुई डिटेल्स मे Vivo X100 Pro के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारिया हासिल हुई है जो इस प्रकार होंगी

Vivo X100 Pro के लीक हुए फीचर्स

Vivo X100 Pro specifications : Vivo X100 Pro मैं 144 रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाला 1.5k रेजोल्यूशन का डिस्प्ले देखने को मिलेगा । साथ ही इस स्मार्टफोन में यूजर्स को कर्व्ड एज OLED वाला बैक पैनल देखने को मिलेगा जो इस स्मार्टफोन की सुंदरता को चार चांद लगा देगा । इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा जहाँ 50MP Sony IMX989, का 1-इंच वाला कैमरा सेंसर होगा, दूसरा इसमें 12MP sony IMX663 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 64MP ओमनीविज़न OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा देखने को मिल सकता है ।

Vivo X100 सीरी़ज मै मिलेंगे ये फीचर्स

Vivo X100 series features : Vivo X100 Pro मे यूजर्स को 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है । बात करे और फीचर्स की तो इस स्मार्टफोन मे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक X-एक्सिस लीनियर मोटर, एक IR ब्लास्टर और डुअल स्टीरियो स्पीकर गजब की साउंड क्वालिटी के साथ देखने को मिल सकता है । Vivo X100 सीरी़ज के टॉप वेरिएंट Vivo X100 PRO+ मे 200MP का DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी देखने को मिल सकती है।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment