TVS iQube Electric हुआ लॉन्च

TVS iQube Scooter Price: दुनिया भर में अपनी क्वालिटी के लिए मशहूर मोटर निर्माता कंपनी TVS अब भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर भी लॉन्च कर रही है जो अन्य इलेक्ट्रिक वाहन के मुकाबले काफी बेहतर साबित हो रहे हैं और कीमत में बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रहा है। TVS Motor Company ने भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड के चलते अपना TVS iQube Electric scooter‌ लांच करने का दावा किया है। टीवीएस कंपनी अपने इस स्कूटर को तीन वेरिएंट के साथ भारतीय मार्केट में पेश करने की तैयारी में है। अगर आप भी महंगाई से परेशान होकर अपने लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए TVS Motor Company द्वारा लांच किया जा रहा TVS iQube Electric scooter बेहतर विकल्प हो सकता है। 

TVS iQube Electric scooter में मिलेंगी 140km की रेंज

TVS iQube Electric scooter Range: देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के भाव और साथ ही लगातार बढ़ती मंहगाई को देखते हुए सभी इलेक्ट्रॉनिक दुनिया की ओर बढ़ रहे हैं। इसी को देखते हुए TVS, Bajaj से लेकर सभी कंपनिया लगातार लेटेस्ट स्पेसिफिकेशन के साथ प्रीमियम फीचर्स वाले Electric Scooter लांच कर रही है। TVS Motor Company द्वारा लांच किए जा रहे TVS iQube Electric scooter में ग्राहकों को 140km की शानदार रेंज दी जा सकती हैं। TVS Motor Company ने TVS iQube Electric scooter को लेकर कहां है कि यह स्कूटर ग्राहकों को काफी पसंद आएगा और साथ ही इस स्कूटर के तीन रूपों को भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा। TVS iQube Electric scooter एक बार फूल चार्ज करने पर आपको 140 किलोमीटर की शानदार रेंज देने की क्षमता रखता है।‌

TVS iQube Electric scooter में कंपनी ने दिए हैं यह प्रीमियम फीचर्स

TVS Motor Company का कहना है कि कंपनी ने TVS iQube Electric scooter को बनाने के लिए काफी बेहतरीन और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जो कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आकर्षित और दमदार बनाने में मदद करेंगे। TVS iQube Electric scooter के फीचर्स की बात करें तो TVS iQube Electric scooter में ग्राहकों को 140Km रेंज के साथ लेटेस्ट 7 इंच का TFT Screen और क्लीन यूआई दी गई हैं। इसी के साथ TVS iQube Electric scooter में आपको infinity theme personalisation, ओटीए अपडेट, टेक्नोलॉजी के साथ चार्जर, ब्लूटूथ, हेल्थ और सेफ्टी नोटिफिकेशन का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा TVS iQube Electric scooter में आपको कंपनी द्वारा म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल बटन, क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन, 32 लीटर स्टोरेज की जगह, ब्लॉग एंड प्ले करी समेत गई अन्य तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे जो की इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहतर बनाते हैं। 

TVS iQube Electric scooter का कलर और वेरिएंट

TVS Motor Company द्वारा बेहतर टेक्नोलॉजी और प्रीमियम फीचर्स के साथ लांच किया जा रहे TVS iQube Electric scooter को कंपनी अपने ग्राहकों के लिए आकर्षित कलर वेरिएंट और बेहतर लुकिंग के साथ लॉन्च करने वाली है। ‌TVS iQube Electric scooter के लांच होने पर सबसे खास बात यह है कि कंपनी इस धमाकेदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में 11 रंग और तीन चार्जिंग विकल्प के साथ तीन वेरिएंट में पेश करने वाली है। ‌TVS iQube Electric scooter के यह फीचर्स ग्राहकों को काफी पसंद आएंगे। इसी के साथ बताया जा रहा है कि कंपनी TVS iQube Electric scooter के साथ साथ TVS iQube S और TVS iQube ST को भी लांच कर रही है। 

TVS iQube Electric scooter price and booking

TVS iQube Electric scooter को कंपनी जल्द ही मार्केट में अपने ग्राहकों के लिए लांच करने वाली है। भारतीय मार्केट में बेहतरीन फीचर से के साथ लॉन्च हो रही TVS iQube Electric scooter और TVS iQube S Scooter की बुकिंग ग्राहकों द्वारा शुरू कर दी गई है। अगर आप भी इस धमाकेदार स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आप कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इस स्कूटर के लिए प्री बुकिंग कर सकते हैं। TVS iQube Electric scooter की डीलरशिप देश के 33 शहरों में उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि भारत के 52 अतिरिक्त शहरों में भी ग्राहकों के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को उपलब्ध कराया जाएगा।

TVS iQube Scooter की कीमत

TVS iQube Scooter की कीमत 1.14 लाख रुपए है

TVS iQube Scooter की रेंज

TVS iQube Scooter की ड्राइविंग रेंज लगभग 140km है

TVS iQube Scooter का डिजाइन

TVS iQube Scooter का डिजाइन काफी आकर्षक और बेहतर है

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment