झन्नाटेदार फिचर्स और 300km रेंज के साथ आ रही Tata Nano इलेक्ट्रिक कार, जानें लॉन्च तारीख

लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड भारतीय बाजार में बढ़ती जा रही है। और अब लोग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर से लेकर 3 व्हीलर तक इलेक्ट्रिक वाहन की खरीदने की तरफ जा रहे हैं। जैसा कि आप सभी को पता होगा टाटा नैनो सबसे किफायती कार में से एक थी और यह भारतीय गरीब परिवेश को देखकर बनाया गया था। इस कार को खासकर बाइक की कीमत में भारतीय बाजार में उतारा गया था ताकि मिडिल क्लास फैमिली वालों का भी फोर व्हीलर का सपना साकार को।

अब इन दिनों इस कार की चर्चा फिर से हो रही है। क्योंकि ऐसा माना जा रहा है की यह टाटा नैनो अब इलेक्ट्रिक अवतार में नजर आएंगी। हालंकि इसकी कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लोग अब इलेक्ट्रिक व्हीकल ICE इंजन के मुकाबले ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसलिए कंपनी की यह डिमांडिंग इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर हो सकती है।

The Tata Nano EV A Second Chance for the People's Car
The Tata Nano EV A Second Chance for the People’s Car

Tata Nano Electric Car Launching India

बताया जा रहा है की यह कार 315 किलोमीटर की रेंज में लॉन्च हो सकता है। यदि ऐसा हो जाता है तो अब तक का सबसे सस्ता किफायती और धाकड़ रेंज वाला इलेक्ट्रिक कार नजर आएगा। इतना ही नहीं इसमें मिलने वाले धांसू फिचर्स स्विफ्ट कार को भी कड़ी चुनौती दे सकती हैं।

SpecificationDetails
NameTata Nano Electric
रेंज315 किलोमीटर
बैटरी25kwh
टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटे
कीमत ……

इस कार में 25kwh की जबरदस्त बैटरी पैक मिलने को लेकर चर्चा है। इसे आप 4-5 घंटे में बड़े आराम से चार्ज कर सकते हैं। हर तरफ यह खबर है कि प्रसिद्ध लखटकिया नैनो कार अब इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया जा सकेंगे।

शानदार रेंज, लुक और आकर्षक डिजाइन

यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। इस इलेक्ट्रिक कार के टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। इसमें शानदार और एडवांस फीचर के तौर पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मल्टी इन्फो डिस्प्ले पावर स्टीयरिंग और अन्य स्मार्ट फीचर्स को शामिल किया जाएगा।

कब तक होगी भारत में लॉन्च

टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन मार्केट जल्द आ रहा है ऐसा हर तरफ चर्चा है लेकिन आपको बता दें की इसे लेकर अब तक कंपनी की तरफ से कोई भी ऑफीशियली रूप से लॉन्चिंग के बारे में कोई भी अपडेट नहीं दिया गया है। टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कर मार्केट में लांच होगी भी या नहीं इसके बारे में भी अभी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: contact@itstechgyan.com

2 thoughts on “झन्नाटेदार फिचर्स और 300km रेंज के साथ आ रही Tata Nano इलेक्ट्रिक कार, जानें लॉन्च तारीख”

  1. I’m willing to get a TATA Nano, Electronic car. Kindly let me know when the booking is to be started & minimum amount is to be paid. I’ll opt finance options. Thanks. Best wishes.

    Reply

Leave a Comment