Samsung galaxy S23 ultra vs iPhone 15

बेस्ट 5G स्मार्टफोन iPhone 15 और Samsung galaxy S23 ultra में कोन है बेहतर, देखते है इनके फीचर्स, कैमरा और कीमत।

Samsung galaxy S23 ultra vs iPhone 15 : यूजर्स अक्सर Samsung galaxy S23 ultra vs iPhone 15 स्मार्टफोन को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं। चलिए आज हम करेंगे Samsung galaxy S23 ultra vs iPhone 15 देखते हैं कोनसा स्मार्टफोन है बेस्ट। दोनो ही स्मार्टफोन बेहतरिन कैमरा, धांसू लुक और बेस्ट फीचर्स के साथ आते है। बात करें iPhone 15 की तो ये आता है IOS अपडेट सिस्टम के साथ जबकि  Samsung galaxy S23 ultra, Android OS के साथ आता हे। लुक्स के मामले में दोनो स्मार्टफोन काफ़ी बेहतरीन है। Samsung galaxy S23 ultra और iPhone 15 दोनों ही स्मार्टफोन फीचर्स के मामले में काफी बेहतरीन स्मार्टफोन है। जहां आईफोन को खरीदने के लिए लोग काफी ज्यादा एक्टिव दिखते हैं वही Samsung galaxy S23 ultra स्मार्टफोन को कुछ खासे लोग ही पसंद कर पाते हैं। चलिए आज हम जानेंगे iPhone 15 और Samsung galaxy S23 ultra में कौन सा स्मार्टफोन होगा आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प। देखते हैं दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स इनकी कैमरा क्वालिटी और बैटरी खपत साथ में जानते हैं इनकी बेहतरीन टेक्नोलॉजी के बारे में।

Samsung galaxy S23 ultra vs iPhone 15 price budget

iPhone 15 price : Apple एक बेहतरीन टेक निर्माता कंपनी है, जिसके सभी प्रोडक्ट्स यूजर काफी ज्यादा महंगे दामों में भी खरीदने को तैयार रहते हैं। Apple की टॉप IOS सीरीज आईफोन का नया वेरिएंट iPhone 15 मार्केट में लॉन्च हो चुका है। पहले से बेहतरीन फीचर्स के साथ आ रहे हैं iPhone 15 स्मार्टफोन की कीमत काफी ज्यादा रखी गई है, iPhone 15 इस सीरीज का सबसे कम बजट वाला वेरिएंट है। हाय रेंज बजट में आने वाले इस स्मार्टफोन में हमें 5G कनेक्टिविटी के साथ DSLR को फेल कर देने वाले कैमरा सेटअप देखने को मिलते हैं। IPHONE हमेशा से ही अपने बेहतरीन कैमरा सेंसर को लेकर काफी चर्चित है। इस स्मार्टफोन में मिलने वाले कैमरा सेंसर बेहतरीन टेक्नोलॉजी से लैस होते हैं, जिसके बाद यूजर्स उनसे एचडी पिक्चर्स क्लिक करने के साथ ही धांसू वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। बात करें इसकी कीमत की तो iPhone 15 स्मार्टफोन ₹80000 तक के हाई एंड बजट में देखने को मिल जाता है। iPhone 15 स्मार्टफोन की कीमत को देख कर यह कहा जा सकता है कि स्मार्टफोन में हमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स के साथ बेस्ट कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे। भारी कीमत होने के बावजूद यूजर्स स्मार्टफोन को खरीदने के लिए काफी ज्यादा बावले रहते हैं, चलिए देखते हैं आईफोन 15 के फीचर्स।

Samsung galaxy S23 ultra price : SAMSUNG एक बेहतरीन टेक निर्माता कंपनी है, जो सालों से अपने प्रोडक्ट्स यूजर्स तक पहुंच रही है। SAMSUNG को हम सबसे बड़ी और सबसे पुरानी टेक कंपनी के तौर पर देख सकते हैं। SAMSUNG सदियों से अपने नए-नए टेक प्रोडक्ट्स लॉन्च करते आ रही है, जो यूजर्स को काफी पसंद आते रहे हैं। हाल ही में SAMSUNG ने अपना नया स्मार्टफोन Samsung galaxy S23 ultra लॉन्च किया है, जो दमदार कैमरा सेंसर के साथ देखने को मिलता है। अगर कोई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी APPLE को टक्कर दे सकती है तो वह एकमात्र SAMSUNG ही होगी। बेहतरीन टेक के साथ SAMSUNG अपने स्मार्टफोन में धांसू कैमरा सेटअप और बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी यूजर्स को देती है, जिससे यूजर्स सैमसंग के हर अपकमिंग प्रोडक्ट्स और लॉन्च हुए प्रोडक्ट्स को खरीदने में दिलचस्पी दिखाते हैं। बात करें Samsung galaxy S23 ultra स्मार्टफोन के कैमरा की तो इसमें हमें 20X तक का जूम इन कैमरा सेंसर देखने को मिल जाता है, जिसकी मदद से यूजर्स घर बैठे ही चांद तक की तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में बेस्ट कैमरा सेंसर लेटेस्ट मेकैनिज्म के साथ देखने को मिल जाते है, जिससे यूजर्स शानदार फोटोस तो क्लिक कर ही पाएंगे बल्कि बेहतरीन वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकेंगे। galaxy S23 ultra स्मार्टफोन हमें तकरीबन 1 लाख रुपए तक की कीमत में देखने को मिलता है। हाई एंड बजट में आ रहे galaxy S23 ultra स्मार्टफोन को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। इसकी कीमत को देखते हुए इस स्मार्टफोन में ऐसे ही दमदार फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Samsung galaxy S23 ultra vs iPhone 15 camera

iPhone 15 camera : iPhone 15 स्मार्टफोन कैमरा क्वालिटी के मामले में किसी भी स्मार्टफोन को मात दे सकता है। iPhone 15 स्मार्टफोन में हमें पीछे की तरफ ड्यूअल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर ड्यूअल पिक्सल PDAF और का सेंसर शिफ्ट OS फीचर के साथ देखने को मिल जाता है। साथ ही 12 मेगापिक्सल का एक और अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर भी मार्वलस पिक्चर्स क्लिक करने के लिए दिया गया है। iPhone 15 स्मार्टफोन के कैमरा नाइट मॉड के साथ आते हैं। जहां अंधेरे में भी यूजर्स स्मार्टफोन से रिचर डिटेल्स और रिच कलर पिक्चर्स क्लिक कर सकेंगे। साथ ही स्मार्टफोन में 2X जूम देखने को मिल जाता है, जिससे यूजर्स दूर की तस्वीरों को भी काफी आसानी से एचडी में क्लिक कर सकेंगे। स्मार्टफोन में मिलने वाले कैमरा की मदद से यूजर्स 4K HDR वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे जो बेहतरीन कंट्रास्ट, कलर और ब्राइटनेस के साथ यूजर्स को काफी बेहतरीन वीडियो देने वाले हैं। साथ ही स्मार्टफोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग ऑब्जेक्ट शिफ्टिंग के साथ कर सकते हैं, जहां यूजर्स किसी भी एक सब्जेक्ट को रखकर स्मार्टफोन में 4K वीडियो क्लिक कर सकते हैं। iPhone 15 स्मार्टफोन के फ्रंट मैं हमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है, जो बेस्ट पोट्रेट इमेज के साथ वीडियो भी क्लिक कर सकता है। इस स्मार्टफोन में फैंटास्टिक फोनेटिक फोटो फीचर दिया गया है, जिससे यूजर्स किसी भी इमेज को इसके फ्रंट कैमरा से 24 मेगापिक्सल तक के रेजोल्यूशन पर क्लिक कर सकेंगे। क्लीक की गई इमेज काफी बेहतरीन कलर कंट्रास्ट और एचडी क्वालिटी की होगी।

Samsung galaxy S23 ultra camera : galaxy S23 ultra स्मार्टफोन कैमरा क्वालिटी के मामले में iPhone 15 को बीट कर सकता है। इस स्मार्टफोन के बैक पर हमें क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें 200 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर, 10 मेगापिक्सल का 10x जूम वाला टेलिफोटो 1 कैमरा सेंसर और साथ में एक और 10 मेगापिक्सल का 3X ऑप्टिकल जूम वाला एक और टेलिफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है। galaxy S23 ultra स्मार्टफोन में हमें नाईटोग्राफी कैमरा देखने को मिलते हैं, जिनके साथ यूजर्स नाइट पोट्रेट ओर नाइट वीडियो क्लिक कर सकते हैं। नाइट पोर्ट्रेट में मिलने वाली इमेज बेस्ट कलर, बेस्ट कंट्रास्ट, बेहतरीन ब्राइटनेस और HD क्वालिटी के साथ यूजर्स को काफी बेहतरीन इमेज क्लिक करके देता है। स्मार्टफोन में मिलने वाले 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर से यूजर्स एस्ट्रो फोटोस के साथ ही दूर बैठे-बैठे किसी भी इमेज को हाई एंड रेजोल्यूशन में क्लिक कर सकते हैं। इसके साथ यूजर्स 4K एचडीआर वीडियो स्मूथ ब्राइटनेस और बेस्ट कलर कंट्रास्ट के साथ रिकॉर्ड कर सकते हैं। galaxy S23 ultra स्मार्टफोन के फ्रंट में हमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा अटैच देखने को मिल जाता है, जो नाइट पोर्ट्रेट और नाइट वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर के साथ आता है। galaxy S23 ultra स्मार्टफोन में मिलने वाले कैमरास इमेज को काफी स्मूद ब्राइटनेस और कलर कंट्रास्ट के साथ एक वर्थ टेकिंग लुक दे देते हैं, जिसके बाद यूजर्स को काफी इन्हेंस्ड इमेज देखने को मिल जाती है।

Samsung galaxy S23 ultra vs iPhone 15 battery

iPhone 15 battery : iPhone 15 स्मार्टफोन में पावर सपोर्ट के लिए हमें 3349 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी देखने को मिलती है, जो यूजर्स को काफी समय तक का पावर बैकअप देती है। साथ ही स्मार्टफोन में मिलने वाले बेस्ट बैटरी फीचर्स के साथ इसकी पावर को काफी हद तक एनहांस किया जा सकता है। iPhone 15 स्मार्टफोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी स्मार्टफोन में wired, PD2.0 चार्जर देती है, जो इसे सिर्फ 30 मिनट में 50% चार्ज कर देता है। साथ ही स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है, iPhone 15 स्मार्टफोन में 15W वायरलेस (MagSafe), 7.5W वायरलेस (Qi) चार्जर के साथ 4.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है, जिसकी मदद से किसी दूसरे डिवाइस को भी स्मार्टफोन से चार्ज किया जा सकता है।

Samsung galaxy S23 ultra battery : बात करते हैं Samsung galaxy S23 ultra स्मार्टफोन की बैट्री कैपेसिटी की तो यहां हमें 5000mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी देखने को मिल जाती है, जो iPhone 15 स्मार्टफोन के कंपेयर्ड काफी लंबे समय तक पावर सपोर्ट देने में सक्षम है। साथ ही इनबॉक्स हमें 45 वोल्ट usb c-टाइप चार्जिंग केबल भी देखने को मिल जाती है, जो फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है। फास्ट चार्जर की मदद से स्मार्टफोन को सिर्फ 30 मिनट में 80% चार्ज किया जा सकता है। galaxy S23 ultra स्मार्टफोन दमदार पावर कैपेसिटी के साथ देखने को मिल जाता है, जो इसे iPhone 15 स्मार्टफोन से काफी बेहतर बना देता है।

Samsung galaxy S23 ultra vs iPhone 15 features

iPhone 15 features : चलिए देखते हैं iPhone 15 स्मार्टफोन के फीचर्स। iPhone 15 स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात कर तो इसमें हमें 6.1 इंचेज का सुपर रेटिना, XDR OLED डिस्पले, HDR 10 रेजोल्यूशन और डॉल्बी विजन कलर्स के साथ देखने को मिल जाता है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 2000 NITS तक की पिक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। iPhone 15 स्मार्टफोन का डिस्प्ले सेरेमिक ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। बात करते हैं, प्रोसेसर की तो iPhone 15 स्मार्टफोन में हमें Apple A16 बायोनिक 4nm चिपसेट देखने को मिल जाता है, जो एक बेहतरीन प्रोसेसर है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए Apple A16 बायोनिक चिपसेट काफी ज्यादा बेहतरीन है। iPhone 15 स्मार्टफोन IOS 17 पर वर्क करता है जिसे 17.1.1 अपग्रेड सिस्टम के साथ लाया गया है। आईफोन 15 स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर हमें डायनेमिक आइसलैंड फीचर भी देखने को मिल जाता है, जो यूजर्स को सभी फीचर्स, मैसेज और इंपॉर्टेंट नोटिफिकेशन बता देता है।

Samsung galaxy S23 ultra features : बात करते हैं galaxy S23 ultra स्मार्टफोन के फीचर्स की तो इसके फ्रंट में हमें बेजल लेस,पंच होल डिस्पले देखने को मिल जाता है। galaxy S23 ultra स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.8 इंचेज का डायनेमिक अमोलेड 2X डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1440 X 3880 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ देखने को मिलता है। galaxy S23 ultra स्मार्टफोन में डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास देखने को मिल जाता है, जो आपकी डिस्प्ले को गिरने से प्रोटेक्ट करने के लिए एक बेहतरीन शील्ड की तरह काम करेगा। iPhone 15 स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए हमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर देखने को मिल जाता है, जो परफॉर्मेंस के मामले में किसी भी दूसरे स्मार्टफोन को टक्कर दे सकता है। galaxy S23 ultra स्मार्टफोन एंड्राइड के लेटेस्ट वर्जन v13 पर बूस्ट करता है।

Samsung galaxy S23 ultra vs iPhone 15 storage & price 

iPhone 15 storage & price : iPhone 15 स्मार्टफोन हमें 6GB रैम के साथ देखने को मिल जाता है, जिसमें 128 जीबी स्टोरेज, 256 जीबी स्टोरेज और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। iPhone 15 स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर आईफोन 15 स्मार्टफोन ₹80000 की शुरुआती कीमत में लिस्टेड है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट के साथ ही apple की ऑफिशल साइट पर जाकर भी खरीदा जा सकता है। iPhone 15 स्मार्टफोन हमें पांच कलर वेरिएंट्स में देखने को मिल जाता है जिसमें ब्लू, ब्लैक, ग्रीन, येलो और पिंक कलर शामिल है।

Samsung galaxy S23 ultra storage & price : galaxy S23 ultra स्मार्टफोन हमें 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ देखने को मिल जाता है। बात करें इस स्मार्टफोन की कीमत की तो ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर galaxy S23 ultra स्मार्टफोन ₹1,10,000 की कीमत में लिस्टेड है। इस स्मार्टफोन को सैमसंग की ऑफिशल साइट पर भी जाकर खरीदा जा सकता है। बात करें स्मार्टफोन के कलर वेरिएंट्स की तो सैमसंग galaxy S23 ultra स्मार्टफोन हमें दो कलर ऑप्शंस में देखने को मिल जाता है जिसमें व्हाइट और ब्लैक कलर शामिल है।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment