Redmi Note 13+ स्मार्टफोन मे होगा 200MP का मैंन कैमरा, साथ मे मिलेगा MediaTek Dimensity 9200+ Soc प्रोसेसर ।
Redmi’s upcoming 5G smartphone Redmi note 13+ : Redmi के लिए साल 2023 बेहद बढ़िया जा रहा है । Redmi ने इस साल मे तकरिबन 100 करोड़ से भी अधिक स्मार्टफोन सेल किये है । मोस्ट स्मार्टफोन सेलिंग कंपनिस मे Redmi टॉप पर है । हाल ही मे Redmi ने अपने नये स्मार्टफोन सीरीज Redmi note 13 के बारे मे कुछ जानकारिया बताई है । चलिए देखते है, Redmi note 13 सीरीज स्मार्टफोन के फीचर्स ।
Redmi Note 13 सीरीज लौ बजट सेगमेंट के साथ करेगी एंट्री
Rdemi Note 13 series price : redmi अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लो बजट के साथ लौंच करने की सोच रही है । Redmi note 13 सीरीज मे युजर्स को बेस वेरिएंट Redmi note 13, और Redmi Note 13+ के साथ टॉप वरिएंट Redmi Note 13 Pro+ मिलने वाले है । टॉप वेरिएंट के अलावा बाकी दोनों स्मार्टफोन को लो प्राईस मे लौंच किया जाएगा जबकि टॉप वेरिएंट को एवरेज कीमत के साथ लौंच किया जाने वाला है ।
Redmi Note 13+ में होगा 200MP कैमरा
Redmi note 13+ camera details : टिपस्टर के अनुसार Redmi note 13+ स्मार्टफोन मे 200MP samsung HP3 प्राईमेरी कैमरा के साथ 8MP SONY IMX355 सेंसर और 2MP का और सेंसर डेप्थ कैमरा के तौर पर मिलने वाला है । देखा जाए तो स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है । लीक हुई खबरों की माने तो स्मार्टफोन मे 16MP ओमनिविजन फ्रंट कैमरा सेलफी और वीडियो कालिंग के लिए मिल सकता है।
Redmi note 13+ बैटरी और कीमत
Redmi note 13+ battery & price : Redmi note 13+ स्मार्टफोन मे भी युजर्स को 5000mAh की long-lasting बैटरी 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलने वाली है । कंपनी की और से स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई खुलासा नही किया ही पर संभावीत तौर पर स्मार्टफोन ₹20,000 से अधिक की कीमत के साथ लौंच होने वाला है।
Redmi note 13+ के संभावित फीचर्स
Redmi note 13+ features and specifications : Redmi note 13+ स्मार्टफोन मे युजर्स को 6.7 इंचेस् की FHD+ रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले 140Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलने वाली है। बात की जाए स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस की तो इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर मिलने वाला है । स्मार्ट फोन को एंड्रॉयड थर्टीन OS के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है ।