Redmi low budget smartphone

चाइना बेस्ड 5G स्मार्टफोन निर्माता कंपनी REDMI ने वर्ष 2023 में एक से बढ़कर एक 5G स्मार्टफोंस लॉन्च किए हैं, जो बेहतरीन फीचर्स और धांसू लुक के साथ यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं। चलिए देखते हैं, रेडमी के लो बजट 5G स्मार्टफोंस।

Redmi low budget smartphone

Redmi best smartphone : वर्ष 2023 में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी REDMI ने एक से बढ़कर एक 5G स्मार्टफोंस लॉन्च किए हैं, जो यूजर्स को खूब पसंद आ रहे हैं। इन सभी स्मार्टफोंस में मिलने वाले फीचर्स और इनका डिजाइन यूजर्स के लिए काफी ज्यादा पसंदीदा होता जा रहा है। बेहतरीन स्मार्टफोंस के साथ REDMI ने सेल्स के मामले में इस वर्ष हर एक रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। जहां वर्ष 2023 में REDMI ने REDMI 12 5G, REDMI 13 Pro Max के साथ भी बेहतरीन स्मार्टफोंस लॉन्च किए है, जिनके 300000 से भी अधिक यूनिट्स ग्लोबली बिक चुके हैं। अगर आप भी REDMI के ऐसे स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, जो कम बजट में दमदार फीचर्स के साथ आता हो तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं, REDMI के टॉप 3 ऐसे लो बजट स्मार्टफोंस जो बेहतरीन फीचर्स और धांसू कैमरा सेंसर के साथ कम कीमत में आपको मिलने वाले हैं। चलिए देखते हैं REDMI के टॉप 3 लो बजट स्मार्टफोंस।

1. Redmi 12  

Redmi 12 features 

Redmi 12  camera : REDMI के लो बजट स्मार्टफोंस में सबसे पहले नंबर पर आता है, REDMI 12 स्मार्टफोन।  REDMI का या स्मार्टफोन बेहद शानदार डिजाइन और धांसू कैमरा सेंसर के साथ आता है। REDMI 12 स्मार्टफोन में मिलने वाली कैमरा क्वालिटी की बात करें तो, इसकी बैक पैनल पर हमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर OIS फीचर्ड है। बात करें सपोर्टेड कैमरास की तो इसमें हमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर देखने को मिल जाता है। सेल्फिस और वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन में सामने की तरफ हमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाता है। REDMI 12 स्मार्टफोन 5000 mAh लोंग लास्टिंग बैटरी के साथ आता है, जिसको चार्ज करने के लिए कंपनी स्मार्टफोन के साथ इनबॉक्स 22.5 वोल्ट का USB C-TYPE फास्ट चार्जर देती है। इस चार्जर की मदद से स्मार्टफोन को सिर्फ 40 से 45 मिनट में 100% चार्ज किया जा सकता है। एक बार चार्ज करके यूजर्स इस स्मार्टफोन को दो दिनों तक आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Redmi 12 features & price 

Redmi 12  features : अगर आप भी लो बजट रेंज में एक बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं जिसमें दमदार फीचर्स भी ऐड मिलते हो, तो REDMI 12 स्मार्टफोन आपके लिए काफी बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इस स्मार्टफोन में हमें 6.7 इंचेज का FULL HD+ डिस्प्ले 120hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजोल्यूशन के साथ देखने को मिल जाता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में Helio g88 प्रोसेसर यूज किया गया है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। साथ ही स्मार्टफोन में हमें एंड्रॉयड 13 OS सपोर्ट देखने को मिलता है। REDMI 12 स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो यह स्मार्टफोन क्रिस्टल ग्लास डिजाइन के साथ आता है। इसके फ्रंट में हमे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन देखने को मिल जाती है। REDMI 12 स्मार्टफोन IP53 रेटेड स्प्लैश और डस्ट रेजिस्टेंट फीचर के साथ आता है, जो इसे और भी खास बना देता है।

Redmi 12 price : बात करें REDMI 12 स्मार्टफोन की कीमत की तो इस स्मार्टफोन को हम दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकते हैं। REDMI 12 स्मार्टफोन का 4GB रेम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट वाला स्मार्टफोन मात्र ₹9,299 की कीमत में उपलब्ध है। जबकि इसका 6GB रेम + 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹10,499 की कीमत में देखने को मिलता है। REDMI 12 स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है, जिसमें जेड ब्लैक, मूनस्टोन सिल्वर और पेस्टल ब्लू कलर शामिल है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि इस बजट रेंज में भी REDMI 12 स्मार्टफोन में हमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल जाता है।

2. REDMI Note 12

REDMI note 12 features

REDMI Note 12 camera : लो बजट स्मार्टफोंस की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है, REDMI Note 12 स्मार्टफोन। इस स्मार्टफोन की बैक पर हमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर और साथ ही सपोर्टेड कैमरा के तौर पर 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर देखने को मिल जाता है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है की दमदार परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में नई जनरेशन का स्नैपड्रेगन प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है, जो इस स्मार्टफोन को लो बजट रेंज में उपलब्ध अन्य स्मार्टफोंस के तुलना में एक बेहतरीन विकल्प बना देता है। साथ ही स्मार्टफोन में हमें 5000mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी देखने को मिल जाती है। जिससे यूजर्स इसे गेमिंग और हैवी टास्क परफॉर्म करने के लिए रेगुलरली यूज कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी इनबॉक्स USB C-TYPE 33 वोल्ट चार्जर भी प्रोवाइड करती है, जो फ्लैश चार्जिंग के साथ ही स्मार्टफोन को कुछ ही समय में 100% चार्ज कर देता है। इस स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरा की बात करें तो यहां हमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा HD सेल्फी और वीडियो कॉलिंग इस्तेमाल करने के लिए दिया गया है।  चलिए देखते हैं Redmi Note 12 स्मार्टफोन के फीचर्स।

REDMI Note 12 features & price 

REDMI Note 12 features : लो बजट स्मार्टफोन REDMI Note 6.67 इंचेज की full HD+ सुपर अमोलेड डिस्पले देखने को मिलती है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 90 हर्ट्स रिफ्रेश रेट अडॉप्ट करता है और साथ ही 1.5K रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन को यूज करते समय यूजर्स को किसी भी तरह का लेग देखने को नहीं मिलेगा। इसमें मिलने वाला डिस्प्ले काफी स्मूथली वर्क करता है, जिससे यूजर्स इस स्मार्टफोन में गेमिंग वगैरा भी कर सकते हैं। REDMI Note 12 स्मार्टफोन में हमें हैवी टास्क्स और गेमिंग के लिए snapdragon 695 प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। इस स्मार्टफोन में दिया गया प्रोसेसर इस बजट रेंज पर किसी भी दूसरे स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिलता है, जो इस स्मार्टफोन को सबसे बेहतरीन बना देता है। REDMI Note 12 स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर बूस्ट करता है।

REDMI Note 12 price : बात करें REDMI Note 12 स्मार्टफोन के कीमत की तो यह स्मार्टफोन हमें ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट के साथ अवेलेबल मिल जाता है, 36% के भारी डिस्काउंट के बाद स्मार्टफोन का 6GB रेम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट वाला स्मार्टफोन ₹11,999 की कीमत में लिस्टेड है। इस स्मार्टफोन का 6GB रेम + 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 33% की भारी छूट के बाद मात्र ₹13,999 में उपलब्ध है। बैंक ऑफर्स और बेस्ट डील्स के साथ इस स्मार्टफोन को आप और भी सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। REDMI Note 12 स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है जिसमें की ब्लू, लूनर ब्लैक और सनराइज गोल्ड कलर शामिल है। सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में हमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल जाता है। REDMI का यह स्मार्टफोन IP53 प्रोटेक्शन और सेकेंडरी माइक नॉइस कैंसिलेशन सिस्टम के साथ आता है, जो इसे और भी खास बना देता है।

3. Redmi 12 5G 

REDMI 12 5G features

REDMI 12 5G camera : लो बजट स्मार्टफोंस की लिस्ट में तीसरा नंबर पर आता है, REDMI का REDMI 12 5G स्मार्टफोन, REDMI 12 स्मार्टफोन से अलग है, क्योंकि इसमें हमें 5G कनेक्टिविटी भी देखने को मिल जाती है। इस बजट रेंज पर अन्य किसी भी कंपनी ने अभी तक अपना 5G कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन नहीं लॉन्च किया है, इस स्मार्टफोन में कैमरा सेंसर की बात करें तो इसकी बैक पैनल पर हमें ड्यूअल रियर कैमरा सेंसर देखने को मिल जाता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर देखने को मिल जाता है। वहीं इसके फ्रंट की तरफ हमें 8 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा फोटोस क्लिक करने के लिए और साथ ही वीडियो कॉलिंग इस्तेमाल करने के लिए दिया गया है। कंपनी ने REDMI 12 5G स्मार्टफोन को 5000mAh लोंग लास्टिंग बैटरी से लैस किया है, जिसके साथ 22.5 वोल्ट का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी इनबॉक्स देखने को मिल जाता है। बात करें स्मार्टफोन के डिजाइन की तो यह स्मार्टफोन क्रिस्टल ग्लास डिजाइन के साथ देखने को मिल जाता है। इस स्मार्टफोन का लुक iphone के डिजाइन से मिलता-जुलता है।

REDMI 12 5G features & price

REDMI 12 5G features : किफायती दामों में मिलने वाले   REDMI 12 5G स्मार्टफोन में फीचर्स की बात करें तो यहां हमें स्मार्टफोन की फ्रंट में 6.79 का फुल HD डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो 120 हर्ट्स रिफ्रेश रेट और 1.5  रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ आता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में हमें स्नैपड्रेगन का सबसे बेहतरीन प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 4 GEN 2 देखने को मिल जाता है, जो 4nm प्रोसेसिंग यूनिट के साथ आता है। REDMI का यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर बेस्ड, MIUI 14 पर वर्क करता है। इस स्मार्टफोन की बैक पर हमें प्रीमियम ग्लास बेक डिजाइन देखने को मिलता है, जो इस स्मार्टफोन को दमदार लुक देता है। सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल जाता है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है।

REDMI 12 5G price : REDMI 12 5G लो बजट रेंज में आने वाले स्मार्टफोन में से एक मात्र स्मार्टफोन है, जो 5G कनेक्टिविटी के साथ देखने को मिलता है। REDMI 12 5G स्मार्टफोन न सिर्फ 5G कनेक्टिविटी बल्कि दमदार फीचर्स के साथ भी आता है, जो इसे लो बजट में भी एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन बना देता है। यह स्मार्टफोन तीन अलग स्टोरेज वेरिएंट में अवेलेबल है, जिसमें 4GB रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ₹13,997 के कीमत में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 12% की भारी छूट और ₹5000 तक के बैंक ऑफर्स पर अवेलेबल है। बात करें स्मार्टफोन के 6GB रेम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की तो यह हमें 21% की भारी छूट की बाद ₹14,178 में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर देखने को मिल जाता है। इस स्मार्टफोन पर भी ₹5000 तक का बैंक ऑफर और साथ ही गजब के डील्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन का एक और स्टोरेज वेरिएंट वाला स्मार्टफोन 8GB रेम + 128 जीबी, 256 जीबी स्टोरेज के साथ ₹16,255 में उपलब्ध है। REDMI 12 5G स्मार्टफोन 3 कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है, जिसमें जेड ब्लैक, मूनस्टोन सिल्वर और पिस्टल ब्लू कलर शामिल है।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment