Realme C51 : realme का ये बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन जल्द होगा लौंच, लिक हुए फीचर्स ने मचा दिया कोहराम

Realme C51, Realme ब्रैंड का अपकमिंग स्मार्टफोन है जो जल्द ही भारत मे लौंच होने वाला है । इसके कुछ key फीचर्स हमारे हाथ लगे है जो इस प्रकार है ।

Realme C51 brand new smartphone of 2023 : Realme एक बेहतरीन क्वालिटी स्मार्टफोन ब्रैंड है । Realme के हर एक स्मार्टफोन लेटेस्ट फीचर्स और शानदार कैमरा से लेस होते हैहै, और ग्राहको को खूब पसंद आते है। हालिया मिली खबर के अनुसार Realme जल्द ही भारतीय बाजारों मे अपना ब्रांड न्यू स्मार्टफोन Realme C51 लौंच करने वाली है, जो realme लवर्स के लिए अहम खबर होने वाली है । Realme C51 एक बजट फ्रेंडली, धांसू फीचर्स से लेस स्मार्टफोन होने वाला है

Realme C51 होगा लौ बजट रेंज का बादशाह

Realme C51 least price : Realme के इस ब्रांड न्यू स्मार्टफोन की कम कीमत की Realme लवर्स के लिए एक महत्वपूर्ण बात होने वाली है । Realme C51 स्मार्टफोन लो प्राइस रेंज सेगमेंट में अवेलेबल होगा । Realme C51 के किफायती दामों के बावजूद भी इस स्मार्टफोन में फीचर और केमराज की क्वालिटी में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होगी, इसमें हर एक चीज अप टू डेट और लेटेस्ट क्वालिटी वाली होगी ।

Realme C51 मे मिलेंगे धांसू पिक्चर क्वालिटी कैमरा

Realme C51 camera’s : realme का ये ब्रांड न्यू स्मार्टफोन Realme C51 एक कैमरा स्मार्टफोन होने वाला है । Realme C51 स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आने वाला है, जहां 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS और नाइट विजन सेंसर के साथ आएगा । इसके सेल्फी कैमरा और बाकी कैमरा के बारे मे कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नही की गई है । पर टिपस्टर की माने तो इस स्मार्टफोन मे 32MP तक का फ्रंट कैमरा, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए मिल सकता है ।

Realme C51 मे मिलेगा बैटरी के नाम पर पॉवर हाउस और उसकी कीमत

Realme C51 battery & price : ब्रांड न्यू स्मार्टफोन Realme C51 एक लोंग लस्टिंग 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी और 33W के SUPERVOOC चार्जर के साथ आने वाला है । बैटरी और कैमरा के मामले मे ये स्मार्टफोन A1 होने वाला है । Realme C51 स्मार्टफोन TWD 3,990 लगभग ( ₹10,400 ) की शुरुआती कीमत के साथ आने वाला है ।

Realme C51 स्मार्टफोन के ये होंगे फीचर्स

Realme C51 features & full specifications : Realme C51 स्मार्टफोन मे यूजर्स को 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले 90hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है । इस स्मार्टफोन को लेटेस्ट OCTA CORE प्रोसेसर से लेस किया जाएगा और यूजर्स को स्मुथ एक्सपीरिएंस दिया जाएगा । Realme C51 एक ही वेरिएंट 4GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ अवेलेबल होगा । Realme का ये स्मार्टफोन carbon black और mint green दो कलर औपशन मे आएगा ।

ऐसी ही लेटेस्ट टेक न्यूज़ सर्वप्रथम पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ।

redmi note 15 pro स्मार्टफोन के फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़े

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment