OPPO का यह स्मार्टफोन DSLR को पछाड़ बना एक नंबर कैमरा वाला स्मार्टफोन, फीचर्स ऐसे जो सबको चौंका देंगे

OPPO RENO 8 5G new smartphone : ओप्पो अपनी बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और गजब लुक स्मार्टफोन बनाने के लिए जानी जाती है । Oppo मिड-रेंज बजट मे धमाकेदार फीचर्स और कैमरा क्वालिटी से लेस स्मार्टफोन प्रोवाइड करती है । Oppo का ये नया स्मार्टफोन OPPO RENO 8 ऐसे ही धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च हो चुका है, जो सभी यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है ।

OPPO RENO 8 की प्राइस है कम

OPPO RENO 8 price review : Oppo मिड-रेंज बजट स्मार्टफोन स्पेशलिस्ट है, जो किफायती दामों में धांसू लुक और गजब की कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन देती है । यूज़र ऐसे स्मार्टफोन ज्यादा पसंद करते हैं, जिनमें लुक्स के साथ-साथ अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन हो । ऐसे ही यूजर्स को टारगेट करने के लिए ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन OPPO RENO 8 लॉन्च किया है, जो ऐसे यूजर के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है ।

OPPO RENO 8 कैमरा क्वालिटी

OPPO RENO 8 camera : Oppo का यह स्मार्टफोन OPPO RENO 8 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जहां 50MP का प्राइमरी कैमरा 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो लेंस सेंसर दिया गया है । इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर यूज़ करने के लिए यूजर्स को 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है ।

OPPO RENO 8 बैटरी कैपेसिटी और कीमत

OPPO RENO 8 price & battery : oppo के बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें हमें मिलती है Li-Po 4500mAh की लोंग लास्टिंग बैटरी जो 80W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, यह चार्जर इस स्मार्टफोन को सिर्फ 12 मिनट में 50% चार्ज कर देता है । बात करें इसकी कीमत की तो यह स्मार्टफोन हमें ₹24890 की शुरुआती कीमत के साथ देखने को मिलता है ।

OPPO RENO 8 की विशेषताएँ

OPPO RENO 8 features : OPPO RENO 8 6.4 इंचेज HD+ डिसप्ले के साथ आता है, जो गजब की वीडियो क्वालिटी प्रोवाइड करती है, और 90 वर्ड्स के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है । OPPO RENO 8 स्मार्टफोन स्नैपड्रेगन के लेटेस्ट प्रोसेसर से लैस देखने को मिलता है । OPPO RENO 8 दो अलग-अलग वेरिएंट्स में आता है जहां 8GB RAM + 256GB स्टोरेज 8GB RAM + 128GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है ।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment