Oppo reno 7 pro : oppo भारत मे एक प्रचलित स्मार्टफोन कम्पनियों मे से एक है । oppo कम दामो मे बेस्ट कैमरा क्वालिटी और धांसू परफॉर्मांस वाले स्मार्टफोन लौंच करती रहती है । oppo के स्मार्टफोन आते ही बाजारों मे तहलका मचा देते है । oppo अपने नए स्मार्टफोन oppo reno 7 pro को लौंच कर चुकी है जिसका डिजाईन iphone को टक्कर दे रहा है । चलिए देखते है oppo reno 7 pro के सभी फीचर्स ।
कम दाम,मिड-रेंज स्पेशलिस्ट बजट स्मार्टफोन (low price and mid-range specialist budget smartphone)
Oppo reno 7 pro price review : मिड-रेंज स्पेशलिस्ट के नाम से मशहुर oppo reno 7 pro अपने प्राइस पॉइंट का सबसे उम्दा और बेहतरीन स्मार्टफोन है । oppo reno 7 pro का डिजाईन इसकी खूबियों मे से एक है । बेस्ट कैमरा और परफॉर्मांस का सटीक कॉम्बो स्मार्टफोन oppo reno 7 pro को कहना गलत नही होगा ।
Oppo reno 7 pro camera quality ( oppo reno 7 pro कैमरा क्वालिटी )
Oppo reno 7 pro camera : oppo के इस फ्लैगशिप मोबाइल फोन मे आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है । oppo reno 7 pro मे 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाईड कैमरा, और साथ मै 2MP का मैक्रो कैमरा देखने को मिलता है । वीडियो कालिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए oppo reno 7 pro मे आपको 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है ।
Oppo reno 7 pro battery and price ( oppo reno 7 pro बैटरी और कीमत )
Oppo reno 7 pro price & battery : oppo reno मे आपको 4500 mAh की पॉवरफुल बैटरी मिलती है, जिसे चार्ज करने के लिए आपको 65W SUPERVOOC चार्जर मिलता है, जो आपके स्मार्टफोन को कुछ ही मिनटो मे पुरा चार्ज कर देता है । वही बात करे oppo reno 7 pro स्मार्टफोन की कीमत की तो ये हमे 39,999 की शुरुआती कीमत पर देखने को मिलता है ।
Oppo reno 7 pro specifications ( oppo reno 7 pro की विशेषताएँ )
Oppo reno 7 pro other specs : oppo reno 7 pro मे हमे 6.5 इंचेस् का HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, और 90hz के क्विक रेफ्रेश रेट सपोर्ट करता है । जो आपको एक अलग व्युइंग एक्सपेरिएंस देगा । साथ ही oppo reno 7 pro, MediaTek Dimensity 1200-Max के दमदार प्रोसेसर से लेस मिलता है । oppo reno 7 pro Android 11 पर बेस्ड है । oppo reno 7 pro 12GB RAN + 128GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ मिलता है ।