Oppo K11 5G new smaetphone 2023 : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च करके देती है । Opoo के यह स्मार्टफोन लॉ बजट सेगमेंट से लेकर हाय बजट सेगमेंट्स में आते है। इन स्मार्टफोंस में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, यूजर्स के पसंद का कैमरा साथ ही गेमिंग के लिए बढ़िया प्रोसेसर और भी बहुत कुछ देखने को मिलता है । ऐसे ही नई नई खूबियों से भरा नया स्मार्टफोन ओप्पो k11 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है । जो 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा और बाजारों में धूम मचा देगा ।
Oppo K11 बनेगा मिड रेंज सेगमेंट का किंग
Oppo K11 5G price : Oppo k11 5G स्मार्टफोन मीड रेंज बजट स्मार्टफोन होगा । मिड रेंज बजट सेगमेंट में आने वाला यह स्मार्टफोन 2023 की सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस होगा और यह स्मार्टफोन फीचर्स के मामले में रेडमी और विवो जैसे स्मार्टफोंस कंपनी को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगा ।
Oppo K11 5G मै मिलेंगे ट्रिपल कैमरा
Oppo K11 5G camera’s : जैसा कि हम आपको बता चुके हैं, Oppo k11 5G स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा । इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS और नाइट विजन सेंसर के साथ आएगा। इसका अगला कैमरा 8MP का होगा जो अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा का काम करेगा, साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है । सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर्स के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिल सकता है।
Oppo K11 5G मे मिलेगा पॉवर हाउस बैटरी और कीमत
Oppo K11 5G battery and price : Oppo k11 5G स्मार्टफोन पावर हाउस वाली बैटरी के साथ आएगा । इस स्मार्टफोन में 4870mAh की लोंग लास्टिंग बैटरी मिलेगी साथ ही इसमें यूजर्स को in-box 37 वोल्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। Oppo K11 5G स्मार्टफोन अलग-अलग वेरिएंट्स और अलग-अलग कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च होगा । Oppo K11 5G का | 8GB RAM + 256GB STORAGE | वाला वेरिएंट लगभग ₹22,000 का | 12GB RAM + 256GB STORAGE | वेरिएंट लगभग ₹28,000 का और | 12GB RAM + 512GB STORAGE | वेरिएंट लगभग ₹30,000 की कीमत मे मिल सकता है ।
Oppo K11 5G ये होंगे फीचर्स और स्पेक्स
Oppo K11 5G features & specifications : Oppo K11 5G स्मार्टफोन मे 6.7 inch FULL HD+ 120hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलने वाला है । इस स्मार्टफोन मे Qualcommn snapdragon का लेटेस्ट प्रोसेसर देखने को मिल सकता है । यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड होगा। Oppo K11 5G फोन का मॉडल PJC110 के साथ लिस्ट किया जा चुका है।