Redmi-vivo की परेशानियां बढ़ा देगी ओप्पो की यह नई सीरीज, जल्द होगी भारत में लॉन्च

Oppo Reno 10 series details : Vivo-Redmi जैसी चुनिंदा स्मार्टफोन कंपनीया है, एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है । ऐसे में Oppo भी अपने हाथ मजबूत करते हुए 2023 के आखिर तक भारत में एक और सीरीज लॉन्च करने वाली है, जो ओप्पो रेनो 10 सीरीज होगी यह सीरीज ओप्पो रेनो 8 की सक्सेसर होगी । ओप्पो रेनो 8 सीरीज के बाद कोई भी अगली सीरीज लॉन्च नहीं की गई थी और oppo स्मार्टफोन कंपनी ने सीधे रेनो 10 सीरीज को मार्केट में लॉन्च करने की बात कही है ।

Oppo Reno 10 series मे ये होंगे स्मार्टफोन

Oppo Reno 10 series : Oppo के इस सीरीज को साल के आखिर तक लांच किया जा सकता है । इस सीरीज में यूजर्स को तीन स्पेसिफाइड प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे जो standard, Pro, Pro+ वेरिएंट में देखने को मिल सकते हैं । जैसा कि हम आपको बता चुके हैं ओप्पो की यह नई सीरीज  ओप्पो रेनो 8 सीरीज की सक्सेसर मानी गई है । क्योंकि ओप्पो रेनो 8 सीरीज भारत में ताबड़तोड़ कमाल कर दिखा चुकी है, तो यह माना जा सकता है कि ओप्पो रेनो 10 सीरीज में भी यूजर्स को और भी धांसू फीचर्स देखने को मिल सकते हैं ।

Oppo Reno 10 सीरीज का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन

Oppo Reno 10 Pro+ new smartphone : ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस ओप्पो की इस नई सीरीज का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन होगा, जो सबसे लेटेस्ट और खास फीचर्स के साथ देखने को मिलेगा । बात करे इसके बेस मॉडल की तो वह होगा ओप्पो रेनो 8 प्रो, जो ऐसे ही दमदार फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लेस देखने को मिलेगा ।

Oppo Reno 10 Pro+ फीचर्स

Oppo RENO 10 Pro + specifications : जैसा कि हम आपको बता चुकी है यह स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 3 सीरीज का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन होगा इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 50 मेगापिक्सल सोनी imx890 कम इन कैमरा देखने को मिलेगा जो ओआईएस और नाइट विजन सपोर्ट के साथ आता है और सेकेंडरी कैमरा की बात करें तो इसमें 60 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा देखने को मिलता है । इस स्मार्टफोन मे marisilicon X चिप यूज की गई है जो इमेज को इन्हैंस करती है और गजब की क्वालिटी देती है ।

Oppo Reno 10 Pro+ processor : इस स्मार्टफोन को शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए इसमें Qualcommn Snapdragon 8 Gen 1+ का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है ।

Oppo reno 10 Pro के फीचर्स और कैमरा

Oppo Reno 10 Pro camera & features : oppo reno 10 pro मे यूजर्स को 50MP SONY IMX890 का मैंन कैमरा दिया गया है । बात करे इसके सेकेंडरी कैमरा की तो इसमें 32MP SONY IMX709 पेरिस्कॉप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है । यह स्मार्टफोन इस सीरीज का बेस वेरिएंट होगा  ।

OPOO RENO 10 PRO का प्रोसेसर

Oppo Reno 10 Pro specs : opoo reno 10 pro मे यूजर को MediaTek Dimensity 8200 से लेस देखने को मिल सकता है । जो गजब की परफॉर्मेंस देगा और स्मूदनेस देगा ।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment