Oppo A78 5G : 256GB की बड़ी स्टोरेज कैपेसिटी और धांसू कैमरा, लो रेंज स्मार्टफोन

Oppo A78 5G new smartphone : oppo A78 मे यूजर को मिल रहे बहुत सारे फायदे । पहला कीमत है काफी कम, दूसरा कैमरा क्वालिटी है शानदार, तीसरा लोग लास्टिंग बैटरी और ताबड़तोड़ प्रोसेसर । oppo का यह स्मार्टफोन एक फुल्ली फर्बिशड प्रीमियम स्मार्टफोन है ।

Oppo A78 5G की कीमत है कम

Oppo A78 5G price review : जैसा की हमने बताया यह स्मार्टफोन लो बजट स्मार्टफोन है जो हर उस यूजर्स के सपने पुरे करेगा जिनके पास हाई बजट स्मार्टफोन खरीदने की क्षमता नही है । जो यूजर ऐसे मौके की तलाश मे हो जब उन्हे कम दाम और धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन मिल जाए तो यह उनके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है ।

Oppo A78 5G कैमरा क्वालिटी

Oppo A78 5G camera : यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जहाँ 50MP का मैंन कैमरा जिसके साथ 2MP का सपोर्टीव कैमरा मिलता है और 2MP का मैक्रो सेंसर भी दिया गया है । इस स्मार्टफोन को 8 MP के फ्रंट कैमरा से लेस किया गया है जिससे यूजर्स सेल्फी और वीडियो कालिंग कर सकते है ।

Oppo A78 5G बैटरी और कीमत

Oppo A78 5G price & battery : Oppo के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 6000mAh का पावरफुल बैटरी बैकअप दिया गया है । जो 33W फास्ट चार्जर के साथ आता है, जो इस स्मार्टफोन को महज 20 मिनट में 80 फ़ीसदी चार्ज कर देगा । इसकी कीमत को लेकर कंपनी ने कोई भी अधिकारी पोस्ट नहीं की है पर टिप्सटर्स की माने तो यह स्मार्टफोन लगभग ₹13000 तक की कीमत में देखने को मिल सकता है ।

Oppo A78 5G के धांसू फीचर्स

Oppo A78 5G specifications : Oppo का यह स्मार्टफोन 6.7 इंच की बड़ी डिसप्ले के साथ आता है, जो 90hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है । यह स्मार्टफोन स्नैपड्रेगन के लेटेस्ट प्रोसेसर से लैस देखने को मिल सकता है । Oppo A78 5G एंड्राइड 13 पर बेस्ड है और colours 13.1 पर आधारित है ।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment