Oppo A78 5G : 256GB की बड़ी स्टोरेज कैपेसिटी और धांसू कैमरा, लो रेंज स्मार्टफोन

Spread the love

Oppo A78 5G new smartphone : oppo A78 मे यूजर को मिल रहे बहुत सारे फायदे । पहला कीमत है काफी कम, दूसरा कैमरा क्वालिटी है शानदार, तीसरा लोग लास्टिंग बैटरी और ताबड़तोड़ प्रोसेसर । oppo का यह स्मार्टफोन एक फुल्ली फर्बिशड प्रीमियम स्मार्टफोन है ।

Oppo A78 5G की कीमत है कम

Oppo A78 5G price review : जैसा की हमने बताया यह स्मार्टफोन लो बजट स्मार्टफोन है जो हर उस यूजर्स के सपने पुरे करेगा जिनके पास हाई बजट स्मार्टफोन खरीदने की क्षमता नही है । जो यूजर ऐसे मौके की तलाश मे हो जब उन्हे कम दाम और धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन मिल जाए तो यह उनके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है ।

Oppo A78 5G कैमरा क्वालिटी

Oppo A78 5G camera : यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जहाँ 50MP का मैंन कैमरा जिसके साथ 2MP का सपोर्टीव कैमरा मिलता है और 2MP का मैक्रो सेंसर भी दिया गया है । इस स्मार्टफोन को 8 MP के फ्रंट कैमरा से लेस किया गया है जिससे यूजर्स सेल्फी और वीडियो कालिंग कर सकते है ।

Oppo A78 5G बैटरी और कीमत

Oppo A78 5G price & battery : Oppo के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 6000mAh का पावरफुल बैटरी बैकअप दिया गया है । जो 33W फास्ट चार्जर के साथ आता है, जो इस स्मार्टफोन को महज 20 मिनट में 80 फ़ीसदी चार्ज कर देगा । इसकी कीमत को लेकर कंपनी ने कोई भी अधिकारी पोस्ट नहीं की है पर टिप्सटर्स की माने तो यह स्मार्टफोन लगभग ₹13000 तक की कीमत में देखने को मिल सकता है ।

Oppo A78 5G के धांसू फीचर्स

Oppo A78 5G specifications : Oppo का यह स्मार्टफोन 6.7 इंच की बड़ी डिसप्ले के साथ आता है, जो 90hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है । यह स्मार्टफोन स्नैपड्रेगन के लेटेस्ट प्रोसेसर से लैस देखने को मिल सकता है । Oppo A78 5G एंड्राइड 13 पर बेस्ड है और colours 13.1 पर आधारित है ।


Spread the love

Leave a Comment