April 2023 मे लौंच हुआ OnePlus Nord CE 3 Lite एक 5G स्मार्टफोन है जो 5000mAh की बैटरी और 8GB RAM जैसे फीचर्स के साथ आ रहा है ।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G smartphone : oneplus के सबसे बढ़िया स्मार्टफोन मे से एक OnePlus Nord CE 3 Lite का आज हम फुल रिव्यू करने जा रहे । इस स्मार्टफोन को 2 महीनों तक यूज करने के बाद आज हम आपको इसका फुल रिव्यू देंगे । चलिए देखते है OnePlus Nord CE 3 Lite के फीचर्स और इसमें मिलने वाली दिक्कतें ।
मिड रेंज सेगमेंट 5G स्मार्टफोन है OnePlus Nord CE 3 Lite
OnePlus Nord CE 3 Lite price review : जैसा की हम बता चुके है oneplus का ये स्मार्टफोन कंपनी के बेहतरीन स्मार्टफोन मे से एक है । OnePlus Nord CE 3 Lite एक मिड रेंज सेक्शन मे आने वाला स्मार्टफोन है । इसमें मिल रहे फीचर्स और कैमरा के चलते इसका मिड रेंज सेगमेंट मे मिल पाना आम बात नही है । चलिए देखते है OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन की बैटरी, कैमरा, डिस्प्ले सब कुछ ।
OnePlus Nord CE 3 Lite की कैमरा क्वालिटी है एवरेज
OnePlus Nord CE 3 Lite camera’s : आज इस रिव्यू मे हम आपको OnePlus Nord CE 3 Lite के बारे मे सटीक बाते बताएंगे । oneplus के इस 5G स्मार्टफोन मे यूजर्स को 3 कैमरा मिलते है जिनमे 108MP का मैंन कैमरा और 2MP+2MP के मैक्रो और डेप्थ कैमरा दिये गए है । सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन मे 16MP का कैमरा मिलता है । ये हुई इसका कैमरा डिटेल्स अब हम आपको बताएंगे इसकी पिक्चर क्वालिटी । OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन कैमरा के मामले मे एकदम अच्छा नही है इसकी कैमरास मे इम्प्रुवमेंट की जरूरत दिखाई पड़ती है ।
OnePlus Nord CE 3 Lite की बैटरी और कीमत
OnePlus Nord CE 3 Lite battery & price : बैटरी केपेसिटी के मामले में oneplus का यह स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 Lite काफी अच्छा साबित होता है । oneplus के इस 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की लोंग लास्टिंग बैटरी दी गई है, जिसे आप फोर्मलि 2 दिनो तक और लगातार गेमिंग या मल्टीटास्किंग मे 1 दिन तक यूज कर सकते है । स्मार्टफोन को तेजी से चार्ज करने के लिए इसके साथ 67 वोल्ट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है जो स्मार्टफोन को महज 30 मिनट में 80 फ़ीसदी चार्ज कर देता है । वनप्लस का 5G स्मार्टफोन ₹19000 की शुरुआती कीमत के साथ आता है ।
OnePlus Nord CE 3 Lite के फीचर्स
OnePlus Nord CE 3 Lite features & specs : वनप्लस 5G स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.74 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्पले 120hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है । OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन में Qualcomm SM6375 Snapdragon 695 5G (6 nm) का तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ आप दिनभर गेमिंग वगैरह आराम से कर सकते हैं । वनप्लस का यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर बेस्ड है और ऑक्सीजन ओएस 13.1 सिस्टम पर वर्क करता है । इस स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज + 256gb स्टोरेज देखने को मिलेगा ।
OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन की सबसे बड़ी दिक्कते
OnePlus Nord CE 3 Lite problems : बैटरी क्षमता के मामले मे OnePlus Nord CE 3 Lite का कोई तोड़ नही है । आप इस स्मार्टफोन को फुल चार्ज करने के बाद पुरा दिन लगातार गेमिंग या हेवी टास्क परफॉर्म कर सकते है बिना किसी हिट प्रॉब्लम या लेग के । इस स्मार्टफोन मे कैमरा क्वालिटी भी काफी हद तक एवरेज है । लंबे समय तक यूज करने के बाद यह स्मार्टफोन बीच मे से हल्का बैंड ( मुड़ ) हो चुका है । ध्यान से देखने पर इसकी डिस्प्ले और मेन बॉडी मे हल्की सी दरार देखने को मिल रही है ।