Iphone को टक्कर देने आ गया है OnePlus का ये शानदार स्मार्टफोन, कीमत है काफी कम

Spread the love

OnePlus Nord 2T 5G : OnePlus भारत मै अपना वर्चस्व बढ़ाती दिखा रही है । OnePlus कम कीमत मै iphone जैसे फीचर्स देने के लिए जानी जाती है । हाल ही मै OnePlus ने अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord 2T 5G लौंच कर दिया है जिसने आते ही apple के मोबाइल को मात देनी शुरू कर दी है । OnePlus Nord 2T धांसू फीचर्स और बेस्ट डिसाईन से लोगो पर अपना जादू चलाता दिख रहा है ।

कम कीमत मै दे रहा iphone जैसे फीचर्स (OnePlus Nord 2T price in india )

OnePlus Nord 2T 5G : OnePlus एकमात्र कंपनी है जो आपको कम कीमतों मै Apple स्मार्टफोन जैसे फीचर्स देती है । जो ग्राहक Apple की ऊँची कीमत एफॉर्ड नही कर पाते है, ऐसे ग्राहकों को वही फीचर्स OnePlus काफी कम दामो मै लोगों को दे रहा है । OnePlus Nord 2T मे आपको गेमिंग के लिए दमदार प्रोसेसर के साथ फोटोस् क्लिक करने के लिए शानदार कैमरा प्रोवाईड किया है ।

OnePlus Nord 2T camera quality ( OnePlus Nord 2T कैमरा क्वालिटी )

OnePlus Nord 2T camera : OnePlus Nord 2T आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ देखने मिलता है जिसमे 50MP का primary कैमरा, 8MP का रियर कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है । साथ मै वीडियो कालिंग और सेलफी लेने के लिए 32MP का कैमरा मिलता है ।

OnePlus Nord 2T 5G battery and price ( OnePlus Nord 2T बैटरी और कीमत )

OnePlus Nord battery & price : OnePlus Nord 2T मै आपको 4500mAh की बैटरी, साथ मै 80W का VOOK चार्जर मिलता है । बात करे इसकी कीमत की तो OnePlus Nord 2T आपको 343 डॉलर यानी की करीब 32,999 ₹ की शुरुआती कीमतों के साथ मिलता है ।

OnePlus Nord 2T specifications ( OnePlus Nord 2T की विशेषताएँ )

OnePlus Nord 2T specifications : OnePlus Nord 2T मै आपको 6.43 इंचेस् काAMOLED डिस्प्ले 90Hz के रेफ्रेश रेट के साथ देखने को मिलता है । OnePlus Nord 2T मै बेहतर गेमिंग एक्सपेरिएंस के लिए इसमें Mediatek MT6893Z Dimensity 1300 (6 nm) का दमदार प्रोसेसर और Octa-core (1×3.0 GHz Cortex-A78 & 3×2.6 GHz Cortex-A78 & 4×2.0 GHz Cortex-A55) CPU मिलता है । OnePlus Nord 2T आपको 2 दो वरिएंट मै मिलता है जो 8GB RAM + 128 Storage और 12GB RAM + 256GB Storage कैपेसिटी के साथ मिलता है ।


Spread the love

Leave a Comment