Iphone को टक्कर देने आ गया है OnePlus का ये शानदार स्मार्टफोन, कीमत है काफी कम

OnePlus Nord 2T 5G : OnePlus भारत मै अपना वर्चस्व बढ़ाती दिखा रही है । OnePlus कम कीमत मै iphone जैसे फीचर्स देने के लिए जानी जाती है । हाल ही मै OnePlus ने अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord 2T 5G लौंच कर दिया है जिसने आते ही apple के मोबाइल को मात देनी शुरू कर दी है । OnePlus Nord 2T धांसू फीचर्स और बेस्ट डिसाईन से लोगो पर अपना जादू चलाता दिख रहा है ।

कम कीमत मै दे रहा iphone जैसे फीचर्स (OnePlus Nord 2T price in india )

OnePlus Nord 2T 5G : OnePlus एकमात्र कंपनी है जो आपको कम कीमतों मै Apple स्मार्टफोन जैसे फीचर्स देती है । जो ग्राहक Apple की ऊँची कीमत एफॉर्ड नही कर पाते है, ऐसे ग्राहकों को वही फीचर्स OnePlus काफी कम दामो मै लोगों को दे रहा है । OnePlus Nord 2T मे आपको गेमिंग के लिए दमदार प्रोसेसर के साथ फोटोस् क्लिक करने के लिए शानदार कैमरा प्रोवाईड किया है ।

OnePlus Nord 2T camera quality ( OnePlus Nord 2T कैमरा क्वालिटी )

OnePlus Nord 2T camera : OnePlus Nord 2T आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ देखने मिलता है जिसमे 50MP का primary कैमरा, 8MP का रियर कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है । साथ मै वीडियो कालिंग और सेलफी लेने के लिए 32MP का कैमरा मिलता है ।

OnePlus Nord 2T 5G battery and price ( OnePlus Nord 2T बैटरी और कीमत )

OnePlus Nord battery & price : OnePlus Nord 2T मै आपको 4500mAh की बैटरी, साथ मै 80W का VOOK चार्जर मिलता है । बात करे इसकी कीमत की तो OnePlus Nord 2T आपको 343 डॉलर यानी की करीब 32,999 ₹ की शुरुआती कीमतों के साथ मिलता है ।

OnePlus Nord 2T specifications ( OnePlus Nord 2T की विशेषताएँ )

OnePlus Nord 2T specifications : OnePlus Nord 2T मै आपको 6.43 इंचेस् काAMOLED डिस्प्ले 90Hz के रेफ्रेश रेट के साथ देखने को मिलता है । OnePlus Nord 2T मै बेहतर गेमिंग एक्सपेरिएंस के लिए इसमें Mediatek MT6893Z Dimensity 1300 (6 nm) का दमदार प्रोसेसर और Octa-core (1×3.0 GHz Cortex-A78 & 3×2.6 GHz Cortex-A78 & 4×2.0 GHz Cortex-A55) CPU मिलता है । OnePlus Nord 2T आपको 2 दो वरिएंट मै मिलता है जो 8GB RAM + 128 Storage और 12GB RAM + 256GB Storage कैपेसिटी के साथ मिलता है ।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment