Samsung की तकलीफ बढ़ाएगा OnePlus, अगले महीने लौंच करेगा अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन, Iphone 15 को भी देगा कड़ी टक्कर

हाल ही मे OnePlus ने ऑफिशियल अपडेट की जरिये यह बताया है की OnePlus अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन अगले महीने तक लौंच कर सकती है । साथ ही OnePlus के इस नये फोल्डेबल स्मार्टफोन के नाम का हुआ खुलासा ।

New upcoming Foldable smartphone OnePlus Open 5G : Oneplus के हालिया ट्वीट से यह मालूम पड़ता है कि OnePlus जल्द ही अपना पहला 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन लौंच करेगी । वनप्लस कंपनी अगले महीने की 29 अगस्त को न्यूयॉर्क में एक फिजिकल लॉन्च इवेंट के दौरान इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है । कंपनी ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिए इसके नाम की घोषणा कर दी है।

कंपनी के इस ट्वीट से यह साफ जाहिर होता है कि कंपनी अपना 5G फोल्डेबल स्माटफोन लॉन्च करने की फिराक में है वनप्लस का ट्वीट है ‘ we OPEN when others FOLD ‘ इसका मतलब है कि जहां बाकी स्मार्टफोन फोल्डेबल स्मार्टफोन बना रहे हैं वही हम अपना ओपन स्मार्टफोन बनाते हैं । कंपनी के इस ट्वीट से साफ जाहिर होता है कि OnePlus अब दूसरी कंपनीयों से यह कह रही है कि, अब हम भी अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे ।

OnePlus OPEN फोल्डेबल स्मार्टफोन का डिजाइन

OnePlus OPEN design : टिप्स्टर से मिली खबर के अनुसार इस अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन का डिजाइन पिछले वर्ष लांच हुए Oppo FIND N2 स्मार्टफोन से मिलता-जुलता होने वाला है । वनप्लस के इस अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन में 3X ऑप्टिकल जूम वाला पेरिस्कोप कैमरा देखने को मिल सकता है । वनप्लस ओपन नाम वाले इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को दो कलर वैरीअंट काले और हरे रंगों में लांच किये जाने की संभावना है ।

OnePlus के फोल्डेबल स्मार्टफोन मे मिल सकते है ये स्मार्ट फीचर्स

5G foldable smartphone OnePlus OPEN features : कंपनी ने इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को लेकर कोई भी ऑफिशियल अपडेट नहीं दी है । टिप्स्टर और लीक हुई खबरों की माने तो इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट, क्विक अनलॉकिंग के लिए दिया जाने वाला है । वनप्लस के इस अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन में पंच होल कैमरा वाला डिस्प्ले डिजाइन मिलने वाला है । साथ ही मिली एक खबर से यह मालूम पड़ता है कि इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट इस्तेमाल किया जाएगा । ये फोल्डेबल स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड होगा और ऑक्सीजन ओएस फोल्ड इंटरफ़ेस के साथ आएगा ।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment