Scorpio से टक्कर लेने लॉन्च हुई New Hyundai Creta कार, 25km माइलेज से करेगी दीवाना

New Hyundai Creta 2024 Car: जबरदस्त फीचर्स और लग्जरी इंटीरियर के साथ हुंडई कंपनी द्वारा मार्केट में अपनी सबसे आधुनिक और बेहतर मानी जाने वाली New Hyundai Creta कार को लॉन्च कर दिया है जो अपने प्रीमियम फीचर्स और पावरफुल इंजन के चलते हैं मार्केट में उपलब्ध अन्य कारों की तुलना में सबसे बेहतर विकल्प बनकर सामने आ रही है जिसमें ग्राहकों को सेगमेंट में पहली बार लग्जरी इंटीरियर का फायदा भी देखने के लिए मिल जाएगा।

वर्ष 2024 में सस्ते बजट रेंज के भीतर पावरफुल इंजन का लाभ प्रदान करने के लिए ग्राहकों को  Hyundai कंपनी की तरफ से आने वाली New Hyundai Creta कार देखने के लिए मिल जाती है जिसका माइलेज भी काफी बेहतर बताया जा रहा है।

New Hyundai Creta का सबसे पॉवर इंजन विकल्प

सबसे पावर इंजन विकल्प की जानकारी प्रदान की जाए तो अब ग्राहकों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ New Hyundai Creta कार मै छह एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, एक टायर दबाव निगरानी प्रणाली और कुछ उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणाली जैसे फीचर्स उपलब्ध मिल जाते हैं जिसमें 10.25 इंच की बड़ी टच स्क्रीन डिस्प्ले का इस्तेमाल भी कंपनी की तरफ से किया गया है जो इसे वर्ष 2024 में सबसे बेहतर बनाने में मदद करेगा। 

New Hyundai Creta कार की कीमत Scorpio से कम

New Hyundai Creta कार को कंपनी द्वारा सबसे कम बजट में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत लगभग 10 लख रुपए से भारतीय मार्केट में शुरू होती है जहां इसका सीधा मुकाबला प्रीमियम बजट सेगमेंट के भीतर महिंद्रा कंपनी की तरफ से आने वाली Mahindra Scorpio से हो रहा है।

पॉवर इंजन में बेस्ट New Hyundai Creta

New Hyundai Creta में अब ग्राहकों को पावरफुल इंजन का सपोर्ट उपलब्ध मिल जाता है जिसमें 1.5 लीटर का नेचरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन उपलब्ध मिलता है जो 115PS की पॉवर और 144nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इसका माइलेज अधिकतम 25 किलोमीटर बताया जा रहा है।

Also Read:

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

2 thoughts on “Scorpio से टक्कर लेने लॉन्च हुई New Hyundai Creta कार, 25km माइलेज से करेगी दीवाना”

  1. हम क्रेटा डीजल लेना चाहते है एक साल में approx १०००० किलोमीटर का रन है मेरा क्या डीजल कार सही है मेरे लिए

    Reply
    • No, if more than 2000 km then diesel vehicle is better, see u will have to pay extra cost( purchase, maintenance) with limited life. Petrol is good best, alternative is CNG

      Reply

Leave a Comment