नई हाइब्रिड Ertiga, बड़ी बैटरी और नए डिजाइन के साथ जानें और क्या है ख़ास…

मारुति सुजुकी के द्वारा भारतीय बाजार में यदि किसी मॉडल को सबसे ज्यादा बिक्री की गई है। तो वह मॉडल है Ertiga, वर्तमान समय में जिस प्रकार से टेक्नोलॉजी में बदलाव देखने को मिल रही है। इन्हीं बढ़ती टेक्नोलॉजी को देखते हुए सुजुकी मारुति कंपनी ने बेहतर क्वालिटी में कार की मैन्युफैक्चरिंग करके ग्लोबल लेवल पर पेश की है। जो उपयोगकर्ताओं के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इसमें बाहरी बदलाव के साथ आंतरिक बदलाव किए गए हैं। जिसके कारण यह लोगों के बीच माइल्ड हाइब्रिड कार के नाम से प्रचलित है। जो ग्राहकों को सेटिस्फाई करने के लिए मार्केट में इस कार को उतरी है। जिनके बारे में इस आर्टिकल में डिटेल्स में चर्चा की गई है।

सुजुकी मारुति कंपनी द्वारा इंडोनेशिया में चल रहे Ertiga को प्रीमियम एवं टॉप मॉडल में अपडेटेड करके लॉन्च की गई है। जिसकी कीमत काफी किफायती बताई गई है। इसके साथ-साथ कंपनी की ओर से इन्हें 5 डोर के लिए तैयार किया गया है।

वर्तमान में किफायती कीमत

यदि PT सुजुकी इंडोमोबिल मोटर के माध्यम से Ertiga Cruise को 228 मिलियन IDR की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी की ओर से इसे मैन्युअल वेरिएंट के लिए संचालित किया जाता है। जिसकी कीमत करीबन वर्तमान समय में भारतीय बाजार में 15.3 लाख रुपए बताई गई है। वहीं इसकी ऑटोमेटिक वेरिएंट की चर्चा करें तो 16 लाख इसकी शुरुआत की कीमत रखी गई है।

new hybrid Ertiga
new hybrid Ertiga

कौन से कलर में उपलब्ध

वर्तमान समय में ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी की ओर से इन्हें ब्रेव खाकी, सिल्की सिल्वर, बरगंडी रेड, मेलो डीप रेड, कूल ब्लैक, पर्ल स्नो व्हाइट और मैटेलिक मैग्मा ग्रे कलर में इन्हें ग्लोबल लेवल पर पेश की गई है। Ertiga के Cruise हाइब्रिड मॉडल में केवल टू रंग उपलब्ध है। पर्ल व्हाइट + कूल ब्लैक डुअल टोन और कूल ब्लैक कलर जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। हाइब्रिड कार की यह काफी ब्लैक हैं।

बड़ी बैटरी मिलेगी

इसकी क्वालिट को प्रदर्शित करने के लिए इनमें हाइब्रिड बैटरी पैक 10kwh का उपयोग किया गया है जो 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का साथ देखने को मिलती है। यह मैक्सिमम 104 पीएस का पॉवर का साथ 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है। परफॉर्मेंस बढ़िया होने की वजह से यह ऑन रोड पर 20 किलोमीटर की माइलेज उपलब्ध कराती है।

XL6 से कितनी अलग

यदि इस XL6 कार की बात करें तो इन्हें भारतीय बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए ग्लोबल लेवल पर इन्हें पेश की गई है। जो 1 सीटर के साथ देखने को मिलती है। वर्तमान समय में यह ऑटोमोबाइल सेक्टर में अहम् भूमिका निभाता है। जिसका लुक और परफॉर्मेंस काफी बढ़िया बताई जाती है।

यह भी पढ़े:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: contact@itstechgyan.com

Leave a Comment