OnePlus को मिट्टी में मिलाने आया Motorola का सबसे तगड़ा स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी में सबसे सबको फेल 

Motorola edge 40 5G Smartphone: जैसा आप सभी ने आज कल मार्केट  मे देखा होगा moto कंपनी के फोन फीचर, दमदार बैटरी और शानदार कैमरा क्वालिटी से जाने जाते है  MOTO ने अपना एक नया धमाकेदार फोन हाल ही में लॉन्च किया है जो बहुत ही शानदार माना जा रहा  है।

इस स्मार्टफोन ने मार्केट में लॉन्च होते ही सभी ग्राहकों के दिलों में अपनी पहचान बना ली है क्योंकि Motorola edge 40 5G Smartphone  में आपको DSLR जैसी कैमरा क्वॉलिटी भी देखने मिलती है और इसमें काफी सारे Advance Features भी दिए गए  है। Motorola edge 40 5G Smartphone में ग्राहकों को पावरफुल प्रोसेसर भी दिया गया है। चलिए जानते हैं कि Motorola edge 40 5G Smartphone में कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं।

Motorola edge 40 5G Smartphone features 

इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करे तो  Motorola edge 40 5G Smartphoneमे कंपनी ने आपको MediaTek Dimensity 8030 दिया गया है साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको ऑक्टा कोर का प्रोसेसर भी दिया गया है और इसमें आपको 6.55 इंच का बेहतरीन डिस्प्ले देखने मिल सकता  है।

इसके अलावा  Motorola edge 40 5G Smartphone में आपको 144 Hz की सुविधा भी दी गई है साथ ही इसमें आपको 3D Curved pOLED डिस्प्ले भी दिया जा सकता है। कम्पनी ने  Motorola edge 40 5G Smartphoneको तीन कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध किया है। 

Motorola edge 40 5G Smartphone Camera quality

Motorola edge 40 5G Smartphone की कैमरा क्वालिटी पर नजर डाली जाए तो इस धांसू स्मार्टफोन में कंपनी ने आधुनिक तकनीकी वाले फीचर्स का इस्तेमाल कर शानदार कैमरा सेटअप दिया है। Motorola edge 40 5G Smartphone में ग्राहकों को 50 मेगापिक्सल का शानदार प्राइमरी कैमरा दिया गया है.

वहीं इसमें आपको 13 मेगापिक्सल का सपोर्टिंग कैमरा भी दिया गया है। Motorola edge 40 5G Smartphone मे  मोटो कम्पनी ने आपने ग्राहकों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया है।

SpecificationDetails
NameMotorola edge 40 5G
प्राइमरी कैमरा50 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 32 एमपी
बैटरी4400mAh

Motorola edge 40 5G Smartphone battery and price 

Motorola edge 40 5G Smartphone की बैटरी क्वालिटी की बात करें तो इस शानदार स्मार्टफोन को लंबे समय तक बिना गर्म होते हुए स्मूथली चलाने के लिए इस धांसू स्मार्टफोन में कंपनी ने 4400mAh की दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया है और साथ ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 15W के फास्ट चार्जर का भी इस्तेमाल किया है।

मोटरोला कम्पनी के Motorola edge 40 5G Smartphone की कीमत पर नजर डाली जाए तो इस स्मार्टफोन की मार्केट में बहुत चर्चा होती नजर आती रहती है। वैसे तो इस स्मार्टफोन के 8gb /256gb वाले वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपए देखी  गई है पर Motorola edge 40 5G Smartphone की कीमत Flipkart पर 8,000 के फ्लैट डिस्काउंट के बाद ₹26,999 रुपए तक आपको देखने मिल सकती है।

Also Read:

हुस्न की हसीनाओं को दिवाना बनाने आया Realme का डैशिंग स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी में OnePlus का बाप 

आ गया Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान! 3 महीने तक मिलेगा सबकुछ फ्री, जानें

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment