गरीबों को मिलेगा अब 5G स्मार्टफोन का पूरा मजा ,200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ये सब कुछ मिलेगा ‘HATKE’ Moto G14 5G मे

Moto G14 5G को 1 अगस्त 2023 को भारतीय बाजारों मे लौंच कर दिया जाएगा इसमें 50MP क्वाड कैमरा मिलेंगे और ये एक ‘HATKE’ स्मार्टफोन होने वाला है ।

Ongoing launched 5G smartphone Moto G14 5G : मोटोरोला कंपनी ने अपने 5G स्मार्टफोन को 1 अगस्त 2023 को लांच करने का फैसला किया है । यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर प्री बुक होने लग गया है । मोटोरोला ने इस 5G स्मार्टफोन के लिए सबसे ‘HATKE’ का स्लोगन बनाया है, क्योंकि इस स्मार्टफोन में कैमरा से लेकर इसकी बॉडी इसकी डिजाइन हर चीज बाकी स्मार्टफोन से काफी हटके होने वाली है । यह 5G स्मार्टफोन सुपर प्रीमियम होने के साथ-साथ कलरफुल डिजाइन के साथ आएगा ।

बेहद सस्ता 5G स्मार्टफोन Moto G14 5G

Moto G14 5G price review : जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं मोटोरोला ने इस 5G स्मार्टफोन को खास ऐसे यूजर्स के लिए बनाया है, जो कम कीमत में भी एक 5G स्मार्टफोन का मजा उठाना चाहते हैं । भले ही motorola कंपनी इसकी कीमत को लेकर कंप्रोमाइज कर रही है, पर फीचर्स के मामले मे ये सबसे बढ़िया है, देखा जाए तो इसमें 200 मेगापिक्सल के कैमरा 4GB रैम जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं, जो यह बताते हैं कि कम कीमत में भी यह स्मार्टफोन एक प्रीमियम & फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा।

प्रीमियम क्वालिटी कैमरा होंगे Moto G14 5G मे

Moto G14 5G camera’s : मोटरोला के इस 5G केस्मार्टफोन Moto G14 5G में यूजर्स को क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है । मोटरोला के इस 5G स्मार्टफोन मे 50MP के क्वॉड कैमरा सेटअप दिए गए हैं । इस स्मार्टफोन के कैमरा नाइट विजन और माइक्रोविजन सेंसर्स के साथ आते हैं, स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरा को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशल अपडेट नहीं मिली है कंपनी इसे एक सीक्रेट रखना चाहती है जिससे यह साबित होता है कि मोटरोला के इस 5G स्मार्टफोन में एक शानदार क्वालिटी वाला फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा ।

Moto G14 5G बैटरी और कीमत

Moto G14 5G battery & price : मोटरोला के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 5000mAh की पावर फुल लोंग लास्टिंग बैटरी दी गई है, साथ ही इसमें इनबॉक्स 20W टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है । इस सपोर्ट फोन के पावर बैकअप की बात करे तो एक बार इसे फुल्ली चार्ज करने के बाद  यूजर 94 घंटे तक गाने सुन सकते हैं और 16 घंटे तक फुल एचडी वीडियोस देख सकते हैं साथ में 36 घंटे तक किसी से भी बातचीत भी कर सकते है ।

Moto G14 5G स्मार्टफोन के फीचर्स

Moto G14 5G features & specifications : मोटरोला का यह स्मार्टफोन Moto G14 5G, 6.5 इंचेज की FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट करती हैं । इस स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए UNISOC T616 ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 4GB रैम के साथ दिया गया है । साथ ही इस स्मार्टफोन मे 128GB UFC 2.2 का स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है । इस स्मार्टफोन मे स्टीरियो स्पीकर DOLBY Atmos के साथ दिये गये है । Moto G14 5G स्मार्टफोन latest Android 13 के साथ Android 14 के एश्योर्ड अपग्रेड और 3 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आएगा ।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment