भारतीय मार्केट में तहलका मचाने लांच हुई Maruti की यह धमाकेदार कार, तगड़े माइलेज के साथ फीचर्स भी कमाल 

Maruti XL 6 Car Launch : जैसा आप सभी जानते है आजकल की ब्रांडेड कार्स की मांग मार्केट मे बढ़ती जा रही है और जैसे की आप मार्केट में पहले से ही बहुत सी ब्रांडेड कार को देखते आ रहे है । इसी सबके maruti ने भी अपनी Maruti XL 6 Car को लॉन्च कर दिया है, जो कि बहुत ही ज्यादा सुनने मे भी आती है। यह एक ब्रांडेड फीचर्स  वाली कार है जो अपने ही कंपनी की कारो को टक्कर देती  है।

Maruti XL 6 कार लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है ,इसमें आपको कई ब्रांडेड  और नए फीचर्स भी देखने मिल जायेंगे। Maruti XL 6 की नई  डिजाइन लोगो को बहुत ही पसंद आने वाली है , इसके  डिजाइन से यह कार भी और  भी कमाल  का लुक देती हैं। Maruti XL 6 को बहुत सारी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी  के साथ लॉन्च किया गया है । तो आइए जानते हैं इस Maruti XL 6 कार मे कौन कौन से दमदार फीचर्स दिए गए है।

Maruti XL 6 Car का इंजन और माइलेज

Maruti XL 6 के इंजन पावर की बात की जाए तो इस कार मे आपको दमदार इंजन के 2ऑप्शंस  देखने मिलते  है। इस कार को कम्पनी ने  1462 cc के पावरफुल पेट्रोल इंजन के  साथ पेश किया है साथ ही इस कार के इंजन मे आपको सीएनजी इंजन का विकल्प भी देखने मिलता है।

जिसमे 1.4 लीटर पैट्रोल engine  के साथ सीएनजी वेरिएंट के साथ उपलब्ध कराया गया है। इस कार का इंजिन 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा।Maruti XL 6 मे पावरफुल इंजन के साथ  साथ आपको इस में बेहतरीन माइलेज भी देखने मिल सकता है। इस कार में पेट्रोल इंजन का आपको 30 kmpl तक का माइलेज देखने  मिल सकता है ।

Maruti XL 6 Car के फीचर्स

Maruti XL 6 के फीचर्स की बात की जाए तो maruti कम्पनी ने अभी तक ज्यादा जानकारी इस कार के बारे मे नहीं दी है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स से पता चला है कि इस कार में कई आधुनिक और बेहतरीन फीचर्स आपको देखने मिल सकते हैं। Maruti XL 6 कार मे सभी ग्राहकों को LED हेडलैंप्स नए ब्लैक हेक्सागनल ग्रिल, और C-शेप्ड LED डेटाइम रनिंग लैंप्स  दिए गए हैं।

इस कार में बोल्ड बंपर के साथ चौड़े एयरडैम,सिल्वर स्किड प्लेट्सऔर  नई ब्लैक क्लैडिंग हाउसिंग राउंड फॉगलैंप्स दी गई हैं। इसके अलावा Maruti XL 6 में बड़े रूफ रेल्, रियर में ओरिगेमी और  बॉडी क्लैडिंग से प्रेरित LED टेललैंप्स भी आप इसमें देख सकते हैं।

ये सभी फीचर्स इस कार के स्टैंडर्ड हैं।Maruti Suzuki XL6 के सेफ्टी फीचर्स  की बात करे तो इसमें आप  डुअल फ्रंट एयरबैग्स , फ्रंट सीट बेल्ट्स के साथ प्री-टेंशनर्स ,ABS के साथ EBD,और फोर्स लिमिटर्स, हाई-स्पीड वार्निंग अलर्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट,रिवर्स पार्किंग सेंसर्स स्टैंडर्ड जैसे कई फीचर्स भी आपको सभी वेरिएंट्स में  देखने मिल सकते है।

Maruti XL 6 Car की कीमत 

Maruti XL 6 कार की कीमत की बात करे तो इस कार की कीमत को लेकर फिलहाल मे कम्पनी ने ज्यादा कुछ ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स से पता चला है कि इस Maruti XL 6 कार को 11.6 से 14.7लाख  (एक्स शोरुम) तक की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च कि जा सकती है।

81 Kmpl के माइलेज और कीमत सिर्फ 22 हजार में घर लाएं Hero Splendor Plus, जानें डिटेल्स

मात्र 4 लाख़ में धांसू फीचर्स के साथ Tata Nexon की इस Facelift SUV की मार्केट में है दहसत, जानें डिटेल्स

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment