IQOO Z7 PRO 5G की इंडिया लॉन्चिंग हुई कंफर्म, विवो वी सीरीज जैसा होगा डिजाइन और यह होंगे फीचर्स

Vivo-v सीरीज की डिजाइन वाले IQOO Z7 PRO 5G स्मार्टफोन को अगले महीने तक भारतीय बाज़ारों मे लौंच कर दिया जाएगा ।

Best upcoming 5G smartphone IQOO Z7 PRO : IQOO अपने नए स्मार्टफोन IQOO Z7 PRO को इंडिया में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है । IQOO ने अपने नए स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स और ताबड़तोड़ कैमरा क्वालिटी से पर्दा उठाया है । अगर आप भी एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन शानदार फीचर्स और 5G कनेक्टिविटी के साथ लेना चाहते हैं तो IQOO Z7 PRO स्मार्टफोन आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित होने वाला है ।IQOO ने अपने नए स्मार्टफोन में काफी मेहनत की है और इसे इस लायक बनाया है कि यूजर्स इसे खूब पसंद करें । चलिए देखते हैं क्या होगा IQOO Z7 PRO मे खास।

IQOO Z7 PRO मे होंगे ये कैमरा

IQOO Z7 PRO camera’s : IQOO के इस नए स्मार्टफोन IQOO Z7 PRO में यूजर्स को ड्यूल कैमरा सेटअप के अंदर 64MP का AI रियर कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलने वाला है । साथ ही स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए 16MP का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है ।

IQOO Z7 PRO कम कीमत मे मिलेगी धांसू बैटरी

IQOO Z7 PRO battery & price : IQOO Z7 PRO स्मार्टफोन 4500 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आने वाला है । इस स्मार्टफोन में 66W का USB TYPE-C फ्लैश चार्जर भी दिया गया है, जो स्मार्टफोन को 55 मिनट में पूरी तरह से चार्ज कर देगा । इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कुछ भी खुलासा नहीं हुआ है पर स्मार्टफोन ₹25000 की शुरुआती कीमत के साथ लांच हो सकता है ।

IQOO Z7 PRO मे होंगे ये धांसू फीचर्स

IQOO Z7 PRO full features : IQOO Z7 PRO स्मार्टफोन में 6.74 इंचेज की बेज़ल लेस पंच होल अमोलेड डिस्पले 120hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है । बात करें स्मार्टफोन की डिजाइन की तो इसे स्लिम और कर्व्ड डिजाइन के साथ लांच किया जाएगा । इस स्मार्टफोन में दमदार परफॉर्मेंस को बनाए रखने के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 का धांसू प्रोसेसर दिया गया है । IQOO Z7 PRO स्मार्टफोन एंड्राइड v13 पर बेस्ड होने वाला है । इस स्मार्टफोन को 5G कनेक्टिविटी और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा जाएगा ।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment