6000mAh की लोग लास्टिंग बैटरी के साथ IQOO लौंच करेगा सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, OnePlus को लगा धक्का

IQOO Z8X 5G मे होगा स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर साथ में होगी 6000mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी

IQOO Z8X 5G new gaming smartphone : वर्ष 2023 में बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ यूजर्स एक से बढ़कर एक बेहतरीन स्मार्टफोंस खरीदना चाहते हैं । मार्केट में एक से बढ़कर एक गेमिंग स्मार्टफोन उपलब्ध है, मगर उन स्मार्टफोन की कीमत बेहद ज्यादा होती है जिससे लो बजट वाले युजर्स इन्हें खरीद नहीं पाते हैं । ऐसे मे IQOO यूजर्स के लिए बेहतरीन गेमिंग स्मार्टफोन बेहद सस्ते दामों में ला रहा है, जिसमें स्नेपड्रैगन का दमदार प्रोसेसर और 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है ।

IQOO Z8X 5G होगा बेहद सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन

IQOO Z8X 5G low price : मार्केट में कई गेमिंग स्मार्टफोन उपलब्ध है मगर उनकी कीमत बेहद ज्यादा होती है, जिस कारण से हर कोई उन्हें खरीद नहीं पाते हैं । अपने कस्टमर के लिए IQOO ला रही है बेहद ही सस्ता और धांसू प्रोसेसर वाला गेमिंग स्मार्टफोन । वर्ष 2023 मे IQOO Z8X 5G यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला है । बेहद ही सस्ते IQOO Z8X 5G स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेसर और 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है ।

IQOO Z8X 5G मे मिलेंगे धांसू कैमरा

IQOO Z8X 5G camera details : IQOO के इस लो बजट गेमिंग स्मार्टफोन IQOO Z8X 5G में हमें ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है । इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा Ois फीचर के साथ और 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा । इस स्मार्टफोन में सेल्फीज और दमदार वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर्स के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जाने वाला है ।

IQOO Z8X 5G की बैटरी चलेगी 2 दिन

IQOO Z8X 5G’s massive battery : IQOO के इस गेमिंग स्मार्टफोन में यूजर्स को दो दिनों तक का पावर बेकअप देने वाली 6000mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी दी गई है । IQOO Z8X 5G स्मार्टफोन के साथ में यूजर्स को इन-बॉक्स 44W का फ्लैश चार्जर भी दिया गया है । स्मार्टफोन को फुल्ली चार्ज करके आप आराम से दो दिनों तक इस्तेमाल कर सकेंगे ।

IQOO Z8X 5G मे होंगे धांसू फीचर्स

IQOO Z8X 5G features : IQOO Z8X 5G स्मार्टफोन में बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए बेज़ल लेस पंच होल डिस्प्ले दी गई है । इस स्मार्टफोन में 6.64 इंचेज की IPS LCD डिस्पले 120Hz क्विक रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है । IQOO Z8X 5G स्मार्टफोन में गेमिंग और दमदार परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है, जो आपको बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस देगा । यह स्मार्टफोन एंड्राइड v13 पर बेस्ड होने वाला है । IQOO Z8X 5G स्मार्टफोन को 8GB RAM और 128GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ लाया जाएगा । इस स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है ।

IQOO Z8X 5G गेमिंग स्मार्टफोन की ये होगी कीमत

IQOO Z8X 5G price : IQOO Z8X 5G स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशल अपडेट नहीं दी गई है । इस स्मार्टफोन को तकरीबन ₹16000 की कीमत के साथ भारतीय बाजारों में लॉन्च किया जाएगा । यह स्मार्टफोन एक सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन होने वाला है ।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment