IQOO NEO 9 Pro : IQOO का नया गेमिंग स्मार्टफोन धांसू प्रोसेसर के साथ गीकबेंच पर हुआ लिस्ट

VIVO की सब ब्रांड IQOO अपनी नई स्मार्टफोन सीरिज IQOO NEO 9 को जल्द करेगी लॉन्च, स्मार्टफोन में मिलेंगे ये फीचर्स और कैमरा क्वालिटी।

IQOO NEO 9 Pro new 5G smartphone launch : Vivo की सब ब्रांड कंपनी IQOO अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज IQOO NEO 9 को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में इस स्मार्टफोन सीरीज का प्रो मॉडल IQOO NEO 9 Pro दमदार फीचर्स के साथ की गिकबेंच की लिस्टिंग्स पर देखा गया है। टिप्स्टर और एक्सपर्ट्स का मानना है कि IQOO NEO 9 Pro स्माटफोन एक बेस्ट फ्लैगशिप गेमिंग स्माटफोन होने वाला है जो स्नैपड्रेगन के लेटेस्ट चिपसेट से लैस होने के साथ ही वर्ष 2023 के आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स से लेस होग। खबर है कि IQOO अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को जल्द ही भारतीय बाजारों में लॉन्च करने वाली है। अगर आप भी इस स्मार्टफोन सीरीज को लेकर काफी ज्यादा खुश है, और इस सीरीज के सभी स्मार्टफोंस के फीचर्स और उनकी कीमत जानना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक बने रहिए।

Low budget gaming smartphone IQOO NEO 9 Pro 

IQOO NEO 9 Pro price : दोस्तों IQOO की अपकमिंग 5G सीरीज IQOO NEO 9 में हमे तीन स्मार्टफोंस देखने को मिलेंगे। इस स्मार्टफोन सीरीज का बेस मॉडल IQOO NEO 9 होने वाला है, जबकि इसका प्रो मॉडल IQOO NEO 9 Pro होने वाला है। बात करते हैं इस सीरीज के प्रो मॉडल IQOO NEO 9 Pro के फीचर्स और इसकी कीमत की तो कंपनी इस स्मार्टफोन को मिड रेंज बजट सेगमेंट में धांसू परफोर्मेंस वाले प्रॉसेसर के साथ लॉन्च करने वाली है। इस बजट रेंज पर मार्केट में अन्य कोई भी कंपनी दमदार फीचर वाला गेमिंग स्माटफोन लॉन्च नहीं कर पाई है ऐसे में IQOO NEO 9 Pro स्माटफोन अपकमिंग 5G स्मार्टफोंस की लिस्ट में एक बेहतरीन विकल्प बन जाता है। इस गेमिंग स्माटफोन में धांसू प्रोसेसर के साथ लेटेस्ट फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जो इसे और भी खास बना देंगे।

IQOO NEO 9 Pro camera 

IQOO NEO 9 Pro camera : IQOO के इस फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के सभी कैमरा सेंसर एचडी क्वालिटी पिक्चर्स क्लिक करने में सक्षम होंगे। इस स्मार्टफोन में हमें सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेल्फी शूटर कैमरा एचडीआर फीचर के साथ देखने को मिलेगा जिससे यूजर्स 1080p वीडियो @30fps स्पीड पर शूट कर सकेंगे। वहीं स्मार्टफोन में पीछे की तरफ हमें ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जहां 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर PDAF फीचर के साथ आने वाला है। जबकि सपोर्टेड कैमरा सेंसर के तौर पर स्मार्टफोन में हमें एक और 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा सेंसर और साथ ही 16 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन की रियर कैमरा ड्यूअल एलईडी लेश, एचडीआर और पैनोरमा फीचर से लैस होने वाले हैं। इस स्मार्टफोन में मिलने वाले रियर कैमरा की मदद से यूजर्स 4K वीडियो @60fps स्पीड पर और 8k वीडियो @30fps स्पीड पर शूट कर सकेंगे।

IQOO NEO 9 Pro battery

IQOO NEO 9 Pro battery : आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस IQOO NEO 9 Pro गेमिंग स्माटफोन हमें लॉन्ग लास्टिंग बैटरी सपोर्ट के साथ देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन में हमें 4700mah की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी देखने को मिलेगी जो इनबॉक्स 120 वोल्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाली है। इस गेमिंग स्माटफोन में लोंग लास्टिंग बैटरी सपोर्ट के साथ मिलने वाले सुपर फास्ट चार्जर से गेमिंग में काफी ज्यादा मदद मिलने वाली है। इस स्मार्टफोन में मिलने वाली 4700mAh की बैटरी को चार्ज करने में 120 वोल्ट का सुपर फास्ट चार्जर मात्र 18 मिनट का समय लेने वाला है।

IQOO NEO 9 Pro features

IQOO NEO 9 Pro features : आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला IQOO NEO 9 Pro स्माटफोन फीचर्स के मामले में इस बजट रेंज पर उपलब्ध किसी भी दूसरे स्मार्टफोन को टक्कर देने वाला है। IQOO NEO 9 Pro स्माटफोन में हमें 6.78 इंचेज का LTPO 2 एमोलेड डिस्प्ले 1B कलर सपोर्ट के साथ देखने को मिलेगा, जो 120hz रिफ्रेश रेट अडॉप्ट करता है और HDR 10+ रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। IQOO के इस गेमिंग स्माटफोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा कोर चिपसेट देखने को मिल सकता है। दमदार परफॉर्मेंस और गेमिंग के लिए IQOO NEO 9 Pro स्माटफोन में हमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 GEN 3 ऑक्टा कोर प्रोसेसर 4nm प्रोसेसिंग के साथ देखने को मिलेगा। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर बेस्ड funtouch OS पर वर्क करेगा। सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में हमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और साथ ही फेस लॉक फीचर भी देखने को मिलेगा।

IQOO NEO 9 Pro storage & price

IQOO NEO 9 Pro storage & price : बात करें IQOO के एस अपकमिंग 5G स्मार्टफोन के स्टोरेज और कीमत की तो कंपनी इस स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है, जिसमें 8GB रेम +  128 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रेम + 256जीबी स्टोरेज और साथ ही 16GB रेम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल हो सकते हैं। इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजारों में तकरीबन ₹40,000 तक की कीमत में लाया जा सकता है।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment