Infinix Zero 20 5G new smartphone : Infinix एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, जो लो बजट रेंज रखने वाले यूजर्स में काफी प्रचलित है ।infinix लो बजट स्मार्टफोन लॉन्च करती है, जो दमदार पिक्चर क्वालिटी और शानदार कैमरा सेंसर से लेस देखने को मिलते हैं । हाल ही में infinix ने अपना नया स्मार्टफोन Infinix Zero 20 लॉन्च किया है, जो 108MP कैमरा और धांसू फीचर्स के साथ आ रहा है ।
Infinix Zero 20 कि कीमत बेहद कम
Infinix Zero 20 price review : infinix का यह स्मार्टफोन लो बजट रेंज में एक से बढ़कर एक फीचर्स दे रहा है, जो यूजर्स बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और शानदार गेमिंग कर पाने वाला स्मार्टफोन खोज रहे हैं, उनके लिए यह स्मार्टफोन एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है । Infinix Zero 20 शानदार कैमरा क्वालिटी और धांसू फीचर्स के साथ आ रहा है, जो यूजर्स के लिए बेहतरीन अपॉर्चुनिटी साबित हो सकती हैं ।
Infinix Zero 20 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
Infinix Zero 20 discount : इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन की MRP ₹24999 है । ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन 36% के भारी डिस्काउंट रेट के साथ आ रहा है । डिस्काउंट के बाद यह स्मार्टफोन यूजर्स को ₹15999 में मिल रहा है । साथ ही बैंक क्रेडिट कार्ड आदि से खरीदने पर एक्स्ट्रा ₹1000 की छूट मिल रही है ।
Infinix Zero 20 कैमरा क्वालिटी
Infinix Zero 20 camera : Infinix Zero 20 स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है, जहां 108MP का प्राइमरी कैमरा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ देखने को मिलता है । infinix का इस स्मार्ट फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग क्वालिटी को बेहतर करने के लिए 60MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है ।
Infinix Zero 20 बैटरी और कीमत
Infinix Zero 20 battery & price : Infinix Zero 20 4500mAh लोंग लास्टिंग बैटरी के साथ आता है, जिसे चार्ज करने के लिए इसमें 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है । Infinix Zero 20 स्मार्टफोन ₹24999 की कीमत में देखने को मिल रहा है ।
Infinix Zero 20 की विशेषताएँ
Infinix Zero 20 features & specs : Infinix Zero 20 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 90hz रेफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है । इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio G99 के शानदार प्रोसेसर से लैस किया गया है । जो इसे गेमिंग और मल्टिटास्किंग परफॉर्म करने के लिए एक बेहतरीन स्मूदनेस देता है । यह स्मार्ट फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ अवेलेबल है जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है ।