Infinix के इस 5000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन से samsung आ गई खतरे मे, एक चार्ज मे चलेगा बिना रुके 2 दिन

Infinix Note Zero 30 5G, सितंबर मे होगा लौंच । 5000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 68W का फास्ट चार्जर ।

Infinix Note Zero 30 5G new smartphone : वर्ष 2023 में बेहतरीन स्मार्टफोंस हर प्राइस रेंज में देखने को मिल रहे हैं । ऐसे मैं इंफिनिक्स बड़ी कम्पनियों को कंपटीशन देते हुए अपना नया स्मार्टफोन, बजट रेंज में लॉन्च करने वाली है । Infinix Note Zero 30 5G स्मार्टफोन के सितंबर माह में लांच होने की अधिक संभावना बताई गई है । दमदार प्रोसेसर और धांसू बैटरी बैकअप के साथ वर्ष 2023 में लो बजट सेगमेंट में बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला इंफिनिक्स का यह स्मार्टफोन काफी बेहतरीन होने वाला है । चलिए देखते हैं क्या हो गया स्मार्टफोन मे खास ।

Infinix Note Zero 30 5G होगा काफी सस्ता

Infinix Note Zero 30 5G price : infinix के इस Infinix Note Zero 30 5G स्मार्टफोन की कीमत काफी कम रखी गई है । इस स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेसर के साथ ही यूजर्स को 5000mAh की पावरफुल लोंग लास्टिंग बैटरी 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलने वाली है । यह स्मार्टफोन लो बजट सेगमेंट में आने वाला है, कम कीमत और दमदार फीचर्स के साथ यह स्मार्टफोन वर्ष 2023 का सबसे बेहतरीन विकल्प होने वाला है ।

Infinix Note Zero 30 5G मे ये हों कैमरा

Infinix Note Zero 30 5G camera’s : infinix के इस लो बजट स्मार्टफोन में यूजर्स को धांसू कैमरा क्वालिटी ऑफर की गई है । इस स्मार्टफोन को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लाया जाएगा जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा OIS फीचर के साथ, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 5MP का डेप्थ सेंसर देखने को मिलेगा । Infinix Note Zero 30 5G स्मार्टफोन में धांसू वीडियो कॉलिंग और शानदार सेल्फी क्लिक करने के लिए यूजर्स को 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है ।

Infinix Note Zero 30 5G की बैटरी पावर और कीमत

Infinix Note Zero 30 5G battery & price : Infinix Note Zero 30 5G स्मार्टफोन में दमदार बैटरी बैकअप वाली 5000mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी दी गई है । साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको इन-बॉक्स 68W का फास्ट चार्जर भी देखने को मिलेगा, जो स्मार्टफोन को महज 35 मिनट में पुरा चार्ज कर देगा । Infinix Note Zero 30 5G स्मार्टफोन को एक बार चार्ज करके आप तीन दिनों तक आराम से इस्तेमाल कर सकेंगे । स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो कंपनी इसे ₹16000 तक की कीमत में लॉन्च कर सकती है ।

Infinix Note Zero 30 5G के ये फीचर्स करदेंगे दिल खुश

Infinix Note Zero 30 5G features : इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में दमदार फीचर्स दिए गए हैं । लो बजट सेगमेंट में आने वाले इस स्मार्टफोन में दमदार बेज़ल लेस पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलता है । इस स्मार्टफोन में 6.78 इंचेज की अमोलेड डिस्पले, 144hz रिफ्रेश रेट और HD+ रेजोल्यूशन के साथ दी गई है । साथ ही प्रोटेक्शन के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है । दमदार परफॉर्मेंस के लिए Infinix Note Zero 30 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी सेगमेंट का लेटेस्ट प्रोसेसर 8020, (5nm) दिया जाने वाला है । यह स्मार्टफोन एंड्राइड v13 अपडेट पर बेस्ड होगा । इस स्मार्टफोन को 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ लाया जाएगा । इस स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज को 2TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है ।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment