अभी खरीदें! 4 लाख का डिस्काउंट में मिल रहा यह शानदार EV कार, जानें डिटेल्स

हुंडई मोटर्स के द्वारा आगामी त्यौहार को देखते हुए बंपर डिस्काउंट के साथ लोगों के बीच अपनी कुछ मॉडल को प्रस्तुत किया है। जिसके बारे में, मैं आप सभी को बताने जा रहा हूं। क्योंकि आप भी हुंडई द्वारा मैन्युफैक्चर किए गए वाहन को ज्यादा पसंद करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए गुड न्यूज़ साबित होने जा रहा है। क्योंकि मैं आप सभी को एक बड़ा डिस्काउंट के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल को बताने वाले हैं। जिन पर आपको चार लाख तक की डिस्काउंट मिल सकती है।

कंपनी की ओर से ऐलान किया गया है कि उनकी सेल को बढ़ाने एवं स्टॉक को खत्म करने के लिए इससे नियम का पालन किया जा रहा है। ताकि उपयोगकर्ता 21 मार्च से पहले इस वाहन का लाभ आसानी से उठा पाए चलिए जानते हैं हम भी अपना लाभ किस प्रकार से उठा सकते हैं…

Hyundai Kona Electric discount
Hyundai Kona Electric discount

कोना ईवी का बेहतर बैटरी पैक एवं स्मार्ट फीचर्स

वर्तमान समय में इस वाहन पर चार लाख के डिस्काउंट दी जाती है। जिनका नाम की चर्चा करेंतो कोना EV बताई गई है। जिसमें बेहतर बैटरी एवं काफी बढ़िया परफॉर्मेंस के साथ 48.4 kWh और 65.4 kWh बैटरी पैक ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध कराई गई है।

कंपनी दावा कर दी है कि यदि आप इसे एक बार फुल चार्ज करते हैं तो यह 490 किलोमीटर की रेंज आसानी से प्रोवाइड करावेगी। यदि इस वाहन में उपलब्ध फीचर की चर्चा करें तो 12.3-इंच का डुअल- स्क्रीन डैशबोर्ड, ADAS, LED लाइटिंग और एक इलेक्ट्रॉनिक गियर सिलेक्टर दी गई है।

कोना EV का डिजाइन और इंटीरियर

इस वाहन में डिजाइनिंग को खास तरीके से प्रदर्शित करने के लिए फ्रंट में रैपराउंड फ्रंट लाइट देखने को मिलती है। इसमें पांच आयोनिक पिक्सेल ग्राफिक्स इंटीरियर और शार्प लाइन के साथ-साथ एलईडी हैडलाइन बेहतर क्वालिटी का इस्तेमाल किया गया है।

यदि इस वाहन की लंबाई की बात करें तो 4355 एमएम की बताई गई है। वहीं इसकी व्हीलबेस को 25mm तक बढ़ाया गया है। यह बेहतर डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ उपयोगकर्ताओं को प्रदान इस वाहन को किया जाता है। ताकि इनका इस्तेमाल करते वक्त किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

कोना EV के फीचर्स और सेफ्टी

न्यू कोना इलेक्ट्रिक के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो ADAS, ब्लाइंड-स्पोट कोलीजन अवॉइडेंस असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट और फॉरवर्ड कॉलीजन अवॉइडेंस असिस्ट सिस्टम देखने को मिलती है। वही इस वाहन में सेफ्टी फीचर के तौर पर 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, की लेस एंट्री, OTA अपडेट्स, हैड्स-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पावर टेल गेट दी गई है। ताकि उपयोगकर्ता इसका इस्तेमाल बेहतर तरीके से कर पाए।

यह भी पढ़ें:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: contact@itstechgyan.com

Leave a Comment