सस्ती EMI पर खरीदें Hyundai की सबसे लक्ज़री 7 सीटर SUV, जानें डिटेल्स

हुंडई मोटर्स काफी प्रचलित ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियां है। जिन्हें दुनिया में काफी बेहतर लीडिंग के लिए लोकप्रिय मानी जाती है। इस कंपनी को ग्लोबल लेवल पर कड़ीबन 200 देश में मौजूद कराई गई है। यदि भारतीय बाजार में इस कंपनी को 1996 ई वी में लाई गई थी। तब से लेकर आज तक भारतीय मार्केट में एक बेहतर जज्बा के साथ लोगों के बीच अपने टॉप मॉडल को प्रस्तुत करती रही है। यदि आप भी इनके द्वारा मैन्युफैक्चर करके उपलब्ध किए गए मॉडल के बारे में जानना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक आवश्य पढ़ें…

आकर्षक डिज़ाइन

Hyundai Alcazar में बेहतर क्वालिटी की लंबा बिल्वेश देखने को मिलती है। जो 2760 एमएम की बताई गई है। इस वाहन में बेहतर स्पेस और कैबिनेट देखने को मिलती है। यदि इसके डिजाइनिंग बात करें तो आप लेकर बताई गई है। इस वाहन मैं यात्रियों के लिए भी सेफ्टी फीचर्स दी गई है। यदि सेफ्टी फीचर्स की चर्चा करें तो बोनट, स्लीक LED हेडलैंप क्लस्टर, क्रोम की फिनिश विंडो लाइन पे और फ्लोटिंग रूफ इत्यादि देखने को मिलती है।

Hyundai Alcazar
Hyundai Alcazar

दमदार परफॉरमेंस

हुंडई अलकाज़ार में उपलब्ध परफॉर्मेंस की बात करें तो यह 2 लीटर पेट्रोल इंजन MPi, और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ देखने को मिलती है। यह 2 लीटर वाले इंजन के साथ 158bhp की पावर और 191 न्यूटन मीटर की पिक्चर जनरेट करने की क्षमता रखती है।

यह अच्छा स्पीड और मैन्युअल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ मार्केट में इन्हें पेश की गई है। वही अधिक 1.5 लीटर डीजल इंजन की बात कर तो यह 113bhp की अधिकतम पावर के साथ एक 250 न्यूटन मीटर की पिक टॉक जनरेट करने की क्षमता इनके पास बताई गई है। इस वाहन से संबंधित कुछ सामान जानकारी नीचे वर्णित किया गया है।

Powertrain OptionEngine DetailsPower OutputTorque
2.0L Petrol MPi158 bhp191 Nm6-speed manual or automatic
1.5L Diesel CRDi113 bhp250 Nm6-speed automatic and manual
1.5L Petrol DCT158 bhp191 Nm7-speed dual-clutch transmission
1.5L Diesel AT113 bhp250 Nm6-speed torque converter gearbox

किफायती कीमत

वर्तमान भारतीय बाजार में यदि इस वाहन की कीमत की बात करें तो यह काफी किफायती कीमत में लोगों के बीच प्रस्तुत किया गया है। जिसमें आपको बेहतर कंडीशन एवं लग्जरियस लुक कंपनी की ओर से देखने को मिलती है। यदि इसकी कीमत की चर्चा करता 16.77 लाख रुपए से इन्हें शुरुआत की गई है वहीं यदि आप इसका टॉप मॉडल डालते हैं तो 21.28 लाख रुपये एक शोरूम प्राइस बताई गई है।

यह भी पढ़ें:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: contact@itstechgyan.com

Leave a Comment