इस कंपनी ने उड़ा दिया samsung के होश, स्लिमेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ करेगी सैमसंग का धंधा ठप्प!

चाइनीस ब्रांड honour ने अपने दो नए स्मार्टफोंस magic V2 फोल्डेबल और V purse फैशन सेंट्रिक कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन लौंच करने वाली है ।

Honour’s magic V2 & V purse surely takes on samsung : वर्ष 2023 में हो रहे बर्लिन के एक ग्लोबल कंज्यूमर इलेक्ट्रिक ट्रेड शो में चाइनीस ब्रांड ओनर ने अपनी दो नई लॉन्च को लेकर खुलासा करते हुए बताया है कि वह जल्द ही अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन सैमसंग के मुकाबले उतारने वाली है । कंपनी का कहना है कि वह अपना पहला फोल्डेबल स्माटफोन magic V2 स्लिमेस्ट डिजाइन के साथ लॉन्च करेगी । जिसके साथ नए कांसेप्ट वाला V purse स्मार्टफोन यानी कि पर्स की डिजाइन वाला फोल्डेबल स्माटफोन भी लॉन्च करने वाली है ।

honour का Magic V2 होगा samsung से बढ़िया

Honour Magic V2 foldable smartphone : honour का magic V2 फोल्डेबल स्मार्टफोन सबसे स्लिमेस्ट फोल्डेबल स्माटफोन होने वाला है । साथ ही magic V2 स्मार्टफोन, आईफोन 14 से भी काफी हल्का होने वाला है । कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन में सुपर लाइट टाइटेनियम हिंज होने वाला है, जो 4,00,000 फोल्ड तक स्मार्टफोन को बनाए रखेगा साथ=ही स्मार्टफोन को 1 दिन में 100 से अधिक बार फोल्ड किया जा सकेगा । agic V2 मे मिल रहे हिंज की मदद से आप स्मार्टफोन को किसी भी एंगल पर यूज कर सकेंगे । इस स्मार्टफोन के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट इसके पावर बटन के ऊपर दिया गया है ।

Honour Magic V2 की कैमरा क्वालिटी और कीमत

Honour Magic V2 price & camera’s : honor Magic V2 फोल्डेबल स्मार्टफोन के रियर कैमरा की बात करें तो यहां हमें रैक्टेंगुलर शेप में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें, 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 20 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा सेंसर 20x जूम क्वालिटी के साथ दिया जाएगा । साथ ही स्मार्टफोन में सेल्फिस् और वीडियो कॉलिंग के लिए दो-दो कैमरास देखने को मिलेंगे । Honour Magic V2 स्मार्टफोन के इनर और आउटर डिस्प्ले पर 16MP के दो सेल्फी कैमरास दिए गए हैं । Honour Magic V2 स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी तक कोई भी खुलासा नहीं हुआ है पर स्मार्टफोन को चीनी वेरिएंट से सस्ते में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा ।

Honour Magic V2 फोल्डेबल स्मार्टफोन की बैटरी और डिस्प्ले

Honour Magic V2 battery & display : Honour Magic V2 स्मार्टफोन में दमदार डिस्प्ले हाई रेसॉल्यूशन के साथ देखने को मिलेगा । बात की जाए इसकी बाहरी डिस्प्ले की तो यह 6.64 इंचेज की होने वाली है जबकि इसकी अंदरूनी डिस्प्ले 7.5 इंचेज की होगी । Honour Magic V2 मे दोनों ही स्क्रीन BOE द्वारा सपोर्टेड OLED होने वाली है । इस फोल्डेबल स्मार्टफोन मे दोनों ही डिस्प्लेस 120Hz LTPO रिफ्रेश रेट और हाई फ्रीक्वेंसी LWM डिम्मिंग के साथ दी जाने वाली है, जिससे आपकी आंखों को थकान महसूस नहीं होगी ।  स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5000mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी दी जाने वाली है जिसके साथ में सुपर फास्ट 66W चार्जर भी देखने को मिलेगा । इस स्मार्टफोन को एक बार चार्ज करके आप डेढ़ दिनों तक आराम से इस्तेमाल कर सकेंगे ।

Honour Magic V2 फोल्डेबल स्मार्टफोन के ये फीचर्स होंगे धांसू

Honour Magic V2 features :  Honour Magic V2 फोल्डेबल स्मार्टफोन में दमदार डिस्प्ले के साथ ही इसमें बेहतरीन ऑक्टा कौर प्रोसेसर भी दिया गया है, जो यूजर्स को काफी पसंद आने वाला है । दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 8 gen 2 प्रोसेसर से लैस किया गया है । नंबर 1 डिस्पले और तगड़े प्रोसेसर के साथ आप स्मार्टफोन में मल्टी टास्क्स और गेमिंग माजेदारी से कर सकते हैं । इस स्मार्टफोन को 16GB RAM और तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में लाया जाएगा, जिसमें 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज शामिल है ।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment