बाप रे! 200MP कैमरा और सस्ता इतना कि हर कोई खरीद ले, आ रहा है honour 90 5G स्मार्टफोन

Honour स्मार्टफोन निर्माता कंपनि ने 7 जुलाई को honour 90 सीरीज की ग्लोबल लौंच डेट की कंफर्म, ये होंगे खास फीचर्स

Honour 90 5G upcoming smartphone series 2023 : honour एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है । इसके मोबाइल फोंस प्रीमियम क्वालिटी और गजब की फीचर्स के साथ मार्केट में आते हैं । हॉनर इंडिया में काफी मशहूर कंपनी मानी जाती है, honour कंपनि के हर स्मार्टफोन को इंडिया में यूजर्स से काफी ज्यादा रिस्पांस मिलता है, जिसके दम पर कंपनी को और नए स्मार्टफोन बनाने की इंस्पिरेशन मिल रही है । honur, आज के दौर में रेडमी ओप्पो और वीवो जैसी स्मार्टफोन ब्रांड के कंपैरिजन में लगी हुई है और उन्हें कांटे की टक्कर दे रही है ।

honour 90 5G सीरीज की कीमत होगी एवरेज

honour 90 5G series price review : honour 90 5G स्मार्टफोन एवरेज प्राइस पॉइंट के साथ लांच होगा । यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में भी लांच होने वाला है, इसे यूरोपीय बाजारों में लॉन्च किया जा चुका है जहां इसके कुछ फीचर और स्पेसिफिकेशंस की डिटेल मिले है । चलिए हम आपको बताते है इस स्मार्टफोन के फीचर्स ।

honour 90 5G कैमरा क्वालिटी

honour 90 5G camera’s : honour 90 सीरीज में यूजर्स को दो स्मार्टफोन देखने को मिलते हैं जो honour 90 ओर honour 90 light होंगे ।Honour 90 मे यूजर्स को 200MP वाला प्राइमरी कैमरा दिया गया है । सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन मे 50MP का फ्रंट कैमरा भी होगा ।
बात करे honour 90 lite के कैमरा की तो इसमें हमे 100MP का मैंन कैमरा दिया गया है, जो गजब की पिक्चर क्वालिटी देता है । सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन मे यूजर्स को 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है ।

honour 90 5G सीरीज डिस्प्ले डिटेल्स

Honour 90 series display : honour 90 सीरी़ज के हर स्मार्टफोन मे यूजर्स को 6.7 इंचेस् QUAD-CURVED फ्लोटिंग डिस्प्ले देखने को मिलेगा । इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 1600 nits तक की पिक ब्राईटनेस सपोर्ट करती हैं । और गजब का व्युइंग एक्सपीरिएंस देती है ।

इस स्मार्टफोन की बैटरी और प्रोसेसर के बारे मे कंपनि ने कोई भी अधिकारीक पुष्टि नही की है ।

Honour 90 सीरीज स्मार्टफोन की कीमत

honour 90 series price : honour 90 स्मार्टफोन यूजर्स को 529€ मे देखने को मिलेगा और इसका बेस वेरिएंट 329€ मे देखने को मिलेगा ।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment