Hero Vs Bajaj: सामने आई मार्च महीने की बिक्री रिपोर्ट, टू-व्हीलर सेगमेंट में ‘किंग’ कौन ?

नया फाइनेंशियल ईयर 2024-25 शुरू हो चुका है और पुराना फाइनेंशियल ईयर 2023-24 खत्म हो चुका है। ऐसे में पुराना फाइनेंशियल ईयर 2023-24 खत्म होते ही ऑटो सेक्टर के दो सबसे बड़े दिग्गज कंपनियां बजाज और हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी मार्च महीने की सेल्स रिपोर्ट को काफी किया है।

बजाज ऑटो की थोक बिक्री में सालाना आधार पर 25 फीसदी की बढ़त दर्ज की है और हीरो मोटोकॉर्प ने वित्त वर्ष 2024 में कुल 5.5 फीसदी की दर से बढ़त दर्ज की है। आगे इस सेल्स रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं।

Hero Vs Bajaj
Hero Vs Bajaj

दोनो कंपनियों ने बेचे इतने यूनिट्स

टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटकॉर्प कुल बिक्री में 5.5 फीसदी की तेजी दर्ज की है. कंपनी ने FY24 में 56,21,455 यूनिट्स को बेचा है जबकि कंपनी ने FY23 में 53,28,546 यूनिट्स को बेचा था। मोटरसाइकिल बिक्री की बात करें तो FY23 में 49,59,156 यूनिट्स के सामने FY24 में 51,90,672 यूनिट्स को बेचा था।

इसके अलावा स्कूटर्स की रेंज को देखें तो एफवाई23 में 369,390 यूनिट्स को बेचा था, जबकि एफवाई24 में कंपनी ने 430,783 यूनिट्स को बेचा था। वहीं एक्सपोर्ट के आंकड़ों को देखेंगे तो FY23 में कंपनी ने 1,72,753 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया था और बीते वित्त वर्ष में कंपनी ने 2,00,923 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया था।

Bajaj Auto की बिक्री बढ़ी

बजाज ऑटो लिमिटेड की थोक बिक्री में मार्च में सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई जिसमें 3,65,904 इकाइयों का निर्यात भी शामिल है। बयान के अनुसार, पुणे स्थित वाहन विनिर्माता ने मार्च 2023 में 2,91,567 दोपहिया और कमर्शियल व्हीकल बेचे थे।

मार्च 2024 में कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहनों सहित) 18 प्रतिशत बढ़कर 2,20,393 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 1,86,522 इकाइयां बेची गई थीं। समीक्षाधीन महीने में कुल निर्यात 39 प्रतिशत बढ़कर 1,45,511 इकाई रहा, जो मार्च 2023 में 1,05,045 इकाई था। कंपनी ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 4,350,933 इकाइयों की थोक बिक्री की।

यह भी पढ़ें:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: contact@itstechgyan.com

Leave a Comment